Explore

Search

April 26, 2025 3:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

IPO News: जानिए कंपनियों की डिटेल…….’इस हफ्ते खुलने जा रहें है 5 आईपीओ………’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Saraswati Saree Depot: सरस्वती साड़ी डिपो मेनबोर्ड सेगमेंट का एकमात्र आईपीओ है जो 12 अगस्त को खुलेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 152-160 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी 160.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह 104 करोड़ रुपये के शेयरों के फ्रेश इश्यू और 56.02 करोड़ रुपये के 35.01 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है. साड़ियों और महिलाओं के अपैरल की सप्लायर कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए फ्रेश इश्यू की आय का उपयोग करने जा रही है. यह इश्यू 14 अगस्त को बंद होगा.

Positron Energy : पॉजिट्रॉन एनर्जी 51.21 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 12 अगस्त को अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए  खोलेगी. बुक-बिल्ट इश्यू के लिए प्राइस बैंड 238-250 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए मैनेजमेंट और टेक्निकल ए़डवाइजरी कमिटी सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी 14 अगस्त को अपना इश्यू बंद करेगी.

जवाब में कहा- सच कड़वा होता है…….’पता था दोस्त का पति है! कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश…..

सनलाइट रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज

: गुजरात बेस्ड कॉपर रॉड, वायर और कंडक्टर बनाने वाली कंपनी का 30.24 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 100-105 रुपये प्रति शेयर होगा. इस इश्यू के लिए बिडिंग की आखिरी तारीख 14 अगस्त है.

ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल: गुजरात बेस्ड यह कंपनी मेपल हॉस्पिटल्स ब्रांड नाम से बुटीक हॉस्पिटल चलाती है और 13 अगस्त को अपना फिक्स्ड प्राइस इश्यू खोलेगी. इसका लक्ष्य 25 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4.02 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ 16 अगस्त को बंद होगा.

सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स : UPVC पाइप और रिजिड पीवीसी इलेक्ट्रिकल कंड्यूट निर्माता भी 13 अगस्त को अपना 11.85 करोड़ रुपये का पहला पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगा. यह भी एक फिक्स्ड प्राइस वाला इश्यू है, जो 16 अगस्त को बंद होगा. कीमत 91 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.

ऊपर बताए गए सभी चार आईपीओ केवल शेयरों के फ्रेश इश्यू हैं. इनमें कोई ओएफएस कंपोनेंट नहीं है. इसके अलावा, एस्थेटिक इंजीनियर्स 12 अगस्त को अपना 26.47 करोड़ रुपये का पहला पब्लिक इश्यू बंद करेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर