Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 1:56 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

जवाब में कहा- सच कड़वा होता है…….’पता था दोस्त का पति है! कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस ओटीटी के इस बार के सीजन में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां छाई रहीं। पायल मलिक जहां शुरुआती हफ्ते में ही एविक्ट हो गई थीं वहीं कृतिका सीजन के ग्रैंड फिनाले तक शो में टिकी रहीं। अरमान मलिक ने भी शो में काफी लंबा सफर तय किया। सीजन 3 के दौरान पायल और कृतिका किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहीं। शो से बाहर आकर कृतिका ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए जिन्हें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा जाता रहा था।

तो क्या जान बूझकर करीब आई थीं कृतिका?

कृतिका को मीडिया राउंड में डायन कहा गया था और उन पर लगातार यह आरोप लगा कि यह जानते हुए अरमान से करीबियां बढ़ाईं कि वो उनकी दोस्त का पति है। बिग बॉस ओटीटी 3 से निकलने के बाद कृतिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपको पता था कि अरमान आपकी बेस्ट फ्रेंड का पति है फिर भी आप इतनी नजाकत से और इस मंशा के साथ उनसे मिले कि आप चाहती थीं कि अरमान आपको पसंद करें? इस सवाल के जवाब में कृतिका मलिक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि सच कड़वा होता है।

Health Tips: खांसी की परेशानी से मिलेगी राहत……..’बारिश के मौसम में हल्दी का इस प्रकार करें सेवन…….’

कृतिका मलिक की पति हड़पने पर सफाई

कृतिका मलिक ने इस सवाल के जवाब में कहा, “मैं उस इन्टेंशन से नहीं मिली थी बिलकुल भी। मैंने लोगों को बिलकुल सच कहानी बताई। क्योंकि हम जिस प्लेटफॉर्म पर थे वहां पर सच बोलना पड़ता है। अगर आप सच नहीं बोलेंगे तो लोग आपको पसंद नहीं करेंगे। मैंने सच बताया तो लोगों की नफरत मिली। मुझे पता है कि बहुत सारे लोगों की नफरत अभी भी मिल रही है। लेकिन मैंने अपनी जिंदगी की कहानी सच बताई थी। कहते हैं कि सच कड़वा होता है, तो अब कड़वी चीजें ही हैं। लेकिन जो भी है सच ही बताया।”

कमेंट सेक्शन में क्या बोल रही है पब्लिक?

पापाराजी ने भी इस वीडियो को री-शेयर किया है और सोशल मीडिया पर लोग कृतिका को सपोर्ट करते नजर आए। वहीं कई लोगों ने कृतिका को जमकर लताड़ने की भी कोशिश की है। कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने सवाल उठाए हैं कि कृतिका को सब कुछ पता था फिर भी उसने अरमान के करीब जाने की कोशिश की यह अपने आप में बताता है कि उनकी नीयत ठीक नहीं थी। वहीं एक शख्स ने लिखा कि क्या इन ही लोगों ने दो शादियां की हैं। दुनिया में हजारों लोग हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की हुई हैं।

साई केतन राव की गर्लफ्रेंड शिवांगी खेड़कर ने बता ही दिया कि आखिर क्यों कोई और कंटेस्टेंट सना मकबूल की जीत पर उन्हें बधाई देने नहीं गया था।

बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले शुक्रवार को गया है। सना मकबूल इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। सना ने रणवीर शौरी और नेजी को हराकर ये जीत हासिल की है। जब सना को ट्रॉफी दी गई तब कोई भी दूसरा कंटेस्टेंट या जो इस सीजन के एक्स कंटेस्टेंट थे वो उन्हें बधाई देने नहीं आए थे स्टेज पर जिसके बाद कहा जाने लगे कि सब जलन में सना को बधाई देने नहीं आए। अब साई केतन राव की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी खेड़कर ने इस पर अपनी बात रखी है।

क्यों नहीं गया कोई और स्टेज पर

शिवांगी जो साई को सपोर्ट करने फिनाले में गई थीं उन्होंने ट्वीट किया, ‘इससे पहले कि और नफरत वाले ट्वीट्स आएं मैं सबको बताना चाहती हूं कि सबको स्टेज पर जाने से मना किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो चाहते थे कि सना की जीत का रिएक्शन अच्छे से कैप्चर किया जाए। सिर्फ इंस्ट्रकश्न्स मिलने पर परिवार वाले ही जा सकते थे। स्टेज पर कोई हेट नहीं था।’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर