दुनिया भर में जारी उथल-पुथल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले पर नॉर्थ कोरिया ने नाराजगी जाहिर की है. नॉर्थ कोरिया की सरकार ने अपने एक बयान में कहा है कि अमेरिका जंग की स्थिति पैदा करना चाह रही है. अमेरिका ने खुद को नहीं सुधारा तो परमाणु युद्ध को कोई नहीं रोक पाएगा.
नॉर्थ कोरिया न्यूज के मुताबिक किम जोंग उन की सरकार गोल्डन डोम से नाराज है. अमेरिका ने अपने एरिया को सुरक्षित रखने के लिए गोल्डन डोम बनाने की बात कही है. इसे अंतरिक्ष में तैनात किया जाएगा, जिससे आने वाले वक्त में उसके एरिया में कोई भी मिसाइल अटैक न हो पाए.
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में किम जोंग उन की तरफ से पहली बड़ी धमकी दी गई थी. किम की सरकार ने अमेरिका से इसे तुरंत वापस लेने के लिए कहा है. नॉर्थ कोरिया का कहना है कि अमेरिका अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए दुनिया को खतरे में डाल रहा है.
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
अमेरिका के इस फैसले से किम नाराज क्यों?
किम जोंग उन की नाराजगी की बड़ी वजह जापान और दक्षिण कोरिया से अमेरिका का संबंध है. किम को लगता है कि अगर अमेरिका में गोल्डन डोम का अभियान सफल हो जाता है तो इस सिस्टम को दक्षिण कोरिया और जापान में भी लागू किया जाएगा. जापान और दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया का दुश्मन माना जाता है.
अमेरिका के सहयोग के बावजूद दोनों ही देशों को नॉर्थ कोरिया गाहे-बगाहे धमकाए रहता है. नॉर्थ कोरिया के पास आधुनिक हथियारों का जखीरा है, लेकिन गोल्डन डोम के लगने से उसे नुकसान हो सकता है.
नॉर्थ कोरिया को लगता है कि गोल्डन डोम लगाने से साउथ कोरिया और जापान मिसाइल के साथ-साथ बम अटैक से बच जाएगा, जिससे उसकी स्थिति कमजोर हो जाएगी.
यही वजह है कि किम जोंग उन की सरकार ने अपने बयान में परमाणु हमले का जिक्र किया है. किम जोंग उन की सरकार ने कहा है कि अगर ऐसी नौबत आती है तो फिर दुनिया भर में परमाणु जंग की शुरुआत हो सकती है.
किम के पास 50 परमाणु बम, 90 बना रहा
अमेरिकी थिंकटैंक का कहना है कि किम जोंग उन की नॉर्थ कोरिया के पास वर्तमान में 50 परमाणु हथियार है. किम ने इसे छिपा कर रखा हुआ है. नॉर्थ कोरिया 90 और हथियार बनाने की कवायद कर रहा है.
बीते दिनों जब अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास किया था, तब किम की बहन ने धमकी दी थी. किम की बहन का कहना था कि हमने हथियार प्रदर्शनी के लिए नहीं बना रखे हैं.
