Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 6:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुंबई में महिला पायलट की मौत की क्या है कहानी……..’बॉयफ्रेंड ने दूसरी गर्लफ्रेंड को बुलाकर खोला था गेट, कहां है फ्लैट की तीसरी चाबी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूपी के गोरखपुर की महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मौत गला कसने से हुई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में उसके बॉयफ्रेंड ने फ्लैट में फंदे से लटककर चार्जिंग केबल से आत्‍महत्‍या की बात बताई है. मुंबई की पवई पुलिस ने आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में बॉयफ्रेंड आदित्‍य पंडित को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिजनों को हत्‍या का शक है. उन्‍होंने बॉयफ्रेंड पर हिंसा और टार्चर करने का आरोप भी लगाया है.

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी. सृष्टि को मुख्‍यमंत्री ने सम्‍मानित किया था. सृष्टि तुली के चाचा विवेक तुली ने बताया कि उनकी भतीजी 25 वर्षीय सृष्टि मुंबई के अंधेरी में रहती थी. रविवार की रात बेटी का दिल्‍ली से कॉल आया, तो उसने बताया कि सृष्टि नहीं रही. सृष्टि के नंबर पर कॉल करने पर उर्वी नाम की लड़की ने कॉल रिसीव की.

Bigg Boss 18: तीनों ने चुन लिए अपने पसंदीदा लड़के………’वाइल्ड कार्ड्स ने बढ़ाई लड़कियों की टेंशन……

रविवार की रात ड्यूटी के बाद 12:30 बजे सृष्टि अपने फ्लैट पर पहुंची थी. इसके बाद उसने 27 वर्षीय आदित्‍य पंडित के साथ खाना खाया. घर पहुंचने के बाद उसने गोरखपुर मां से बात की. सृष्टि ने जून 2023 को एयर इंडिया जॉइन की थी. सृष्टि के बाबा मेजर नरेंद्र कुमार भारतीय सेना में थे, वे साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में शहीद हो गए थे. सृष्टि के बाबा को दो बार मेडल से सम्‍मानित किया गया था.

पुलिस के मुताबिक, आदित्‍य ने बताया है कि वो सृष्टि के फ्लैट से दिल्‍ली अपने घर जाने के लिए रात 1:29 बजे निकला था. इसके बाद करीब रात 2 बजे सृष्टि ने उसे कॉल करके बताया कि वो सुसाइड करने जा रही है. तब तक वो मुंबई से 35 किलोमीटर दूर जा चुका था. इसके बाद वो वापस आया और अपनी एक गर्लफ्रेंड को बुलाकर सोमवार सुबह 5 बजे दूसरी चाबी बनवाकर ताला खुलवाया. अंदर देखा तो सृष्टि चार्जिंग केबिल से लटकी हुई थी. उसे नीचे उतारा और अस्‍पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सृष्टि के चाचा विवेक तुली का आरोप है कि जब सृष्टि ने सुसाइड करने की बात कही थी तो आदित्‍य ने पुलिस को खबर क्‍यों नहीं दी? इसके बाद क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ भी की गई. चार्जिंग केबल गैराज में मिली. सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबियां थीं. दो चाबियां उसके पास और एक चाबी उसकी रूममेट के पास थी, जो उस समय ड्यूटी पर थी. सृष्टि की दूसरी चाबी पुलिस को नहीं मिली है. आदित्‍य पंडित और उसकी गर्लफ्रेंड या कोई तीसरा शख्‍स वहां था, ये नहीं बता सकते.

सृष्टि के चाचा ने कहा कि डाटा केबल से कोई कैसे पंखे से लटककर सुसाइड कर सकता है. घर में कोई भी चीज बिखरी हुई नहीं है. टेबल भी सही हाल में मिला है. उनके बीच क्‍या हुआ, उसके बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के बयान भी अलग-अलग हैं. पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम में हैंगिंग से डेथ की बात आई है, लेकिन उन्‍हें बिसरा से सारी बात साफ हो जाएगी.

सृष्टि के चाचा विवेक तुली ने बताया कि सृष्टि के बैंक अकाउंट से पिछले एक माह के रिकॉर्ड को चेक करने पर 65 हजार रुपये आदित्‍य के खाते में भेजे गए हैं. बेटी को न्‍याय नहीं मिला तो वे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मिलकर गुहार लगाएंगे. उन्‍हें भगवान पर पूरा भरोसा है. उनकी भतीजी सुसाइड नहीं कर सकती है. पुलिस को उसके रूम से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. वो पायलट बन गई थी और आदित्‍य पंडित पायलट की परीक्षा पास नहीं कर पाया था. उन्‍हें आदित्‍य पर संदेह है. मुंबई पुलिस से न्‍याय की उम्‍मीद है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर