Explore

Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 5:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: तीनों ने चुन लिए अपने पसंदीदा लड़के………’वाइल्ड कार्ड्स ने बढ़ाई लड़कियों की टेंशन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में एडिन, यामिनी और अदिति की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। इन तीनों लड़कियों के घर में कदम रखते ही माहौल बदला-बदला नजर आया। एक तरफ जहां घर की फीमेल खिलाड़ियों ने कॉम्पटिशन फील किया वहीं दूसरी तरफ लड़कों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेकर्स ने तीनों खिलाड़ियों की घर में एंट्री के बाद अंदर क्या हो रहा है यह नए प्रोमो वीडियो में दिखाया है। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों फीमेल कंटेस्टेंट काफी दिलकश अंदाज में स्टेज पर कदम रखेंगी और उनके अंदर कदम रखते ही करणवीर मेहरा अपना दिल थाम लेंगे।

Jaipur News: वहां अब हुआ ये……….’Rajasthan CM भजनलाल शर्मा को जिस जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी……

करण और अविनाश को छेड़ती दिखीं ईशा

करणवीर मेहरा ने कहा- इतनी सुंदरता। ईशा घर के लड़कों के इस बात पर मजे लेती नजर आईं। एक प्लेयर को कहते सुना जा सकता है कि जरा लड़कों के चेहरों की खुशी देख लो। इतनी बत्तीसी निकाल रहे हैं। इतनी खुशी हम लोगों को देखकर नहीं हुई थी तुम लोगों को। ईशा को एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री पर जलते साफ देखा जा सकता है। अविनाश की हरकतों की एक्टिंग करते हुए उन्होंने कहा- यह जाड़ों के कंटेनर लेकर मुस्कुराता-मुस्कुराता। जवाब में अविनाश ने कहा- हम जिस बात पर मुस्कुरा रहे थे वो तुम्हें बता नहीं सकते।

खुशी के मारे बावले हुए जा रहे सब लड़के

करणवीर मेहरा भी खुशी से पागल होते दिखे और कहा- हम कुछ ज्यादा ही लकी 6 लड़के नहीं हैं क्या। ईशा को लगातार लड़कों की खुशी देखकर जलते और उन्हें छेड़ते देखा जा सकता है। जब एक वाइल्ड कार्ड सदस्य ने करण से कॉफी के लिए पूछा तो ईशा ने माइक पकड़कर बिग बॉस से अपील की वो घर में हॉट लड़के भी भेजें। रजत दलाल को घर में एक कंटेस्टेंट से यह कहते देखा जा सकता है कि जब आप तीनों आए हो तो घर में थोड़ी एकजुटता हो गई है हमारे। घरवालों ने रजत के गालों पर पड़ते डिंपल्स को लेकर उन्हें छेड़ा।

घर की लड़कियों में बढीं चिंता और जलन

प्रोमो के आखिरी हिस्से में घर की फीमेल सदस्यों को जलते और फिक्र करते देखा जा सकता है। घर की फीमेल सदस्यों को वाइल्ड कार्ड के तौर पर तीनों लड़कियों को भेजे जाने पर फिक्र करते देखा जा सकता है। एलिस को यह कहते देखा जा सकता है कि हम यह शो नहीं चला सकते क्या? उन्हें इस बात की फिक्र है कि शायद बिग बॉस ने 3 लड़कियां इसलिए भेजीं क्योंकि वो लोग खास कॉन्टेंट नहीं दे पा रही हैं। ईशा ने कहा- मुझे नहीं लगा था वो कंटेस्टेंट हैं। तीनों ने अपना-अपना एक बंदा चुन लिया है। रजत वाली है एडिन, दिग्विजय वाली है अदिति और अविनाश वाली है यामिनी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर