Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 8:38 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

RBI से आया ये बड़ा अपडेट: कौन हैं वो लोग? जो दबाए बैठे हैं 7261 करोड़ रुपये के ₹2000 के नोट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश में 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को बंद हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अभी भी 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के ये करेंसी नोट मार्केट में मौजूद हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को इससे जुड़ा बड़ा अपडेट आंकड़ों के साथ जारी किया है. केंद्रीय बैंक ने बताया कि सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के बाद से अब तक Rs2000 के कुल नोटों में से 97 फीसदी से ज्यादा की वापसी हो चुकी है.

Deepika-Ranveer: खास दिन के लिए कपल ने बनाई यह योजना…….’इस दिन अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे दीपिका-रणवीर….

नोट वापसी की रफ्तार पड़ी धीमी

सोमवार को चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डाटा शेयर करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा इस मूल्य के 97.96 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं, लेकिन अभी भी लोग 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के ये गुलाबी नोट अपने पास दबाए बैठे हैं. इन नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद शुरुआती दौर में इनकी वापसी तेज रफ्तार से हुई थी, लेकिन अब ये बेहद सुस्त रफ्तार से वापस आ रहे हैं.

जुलाई से अब तक कितने नोट वापस आए

बीते 1 जुलाई 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने जो आंकड़े शेयर किए थे, उनके मुताबिक 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बाजार में बचे हुए थे, जबकि 1 सितंबर तक भी ये आंकड़ा 7000 करोड़ से नीचे नहीं आ सकता है. इन दो महीने में महज 320 करोड़ मूल्य के नोटों की वापसी हो सकी है. जबकि बीते साल जब मई महीने में जब ये नोट बंद किए गए थे, तब बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये से मूल्य गुलाबी नोट मौजूद थे, तो 29 दिसंबर 2023 तक घटकर 9,330 करोड़ रुपये रह गए थे.

19 मई 2023 को किए थे बंद

RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी (Clean Note Policy) के तहत 19 मई 2023 को देश के सर्कुलेशन में मौजूद सबसे ज्यादा मूल्य के इस 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने स्थानीय बैंकों और 19 आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को वापस करने और बदलवाने के लिए 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था. हालांकि, इसके बाद इस डेडलाइन को लगातार बढ़ाया जाता रहा.

अभी भी जमा करा सकते हैं 2000 के नोट

बता दें कि इन नोटों को अभी भी बदला जा सकता है, हालांकि स्थानीय बैंकों में ये काम नहीं हो पाएगा. केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि सर्कुलेशन से बाहर किए गए इन गुलाबी नोटों को 19 RBI Offices, जो कि अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं, उनमें जाने के अलावा जनता अपने नजदीकी किसी भी डाकघर के जरिए इंडिया पोस्ट (India Post) के माध्यम से भी ये नोट जमा करा सकते हैं.

पहली नोटबंदी के बाद पेश हुए थे ये नोट

केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट नवंबर 2016 में तब पेश किए गए थे, जब सरकार ने चलन में मौजूद 5,00 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला सुनाया था. इसके बाद अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट शुरू करने का उद्देश्य पूरा हो गया. आरबीआई ने कहा कि इसलिए, 2018-19 में 2,000 रुपये के बैंक नोटों की छपाई बंद कर दी गई.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर