आईपीएल 2025 का लीग स्टेज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और प्लेऑफ के लिए चार टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. इनमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी चिंता सामने आई है, जो उनके फैंस और टीम मैनेजमेंट को परेशान कर सकती है. प्लेऑफ में उसका जिस भी टीम से सामना होगा उसे हराना आसान नहीं रहने वाला है. इसके पीछ एक बड़ी वजह है.
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में कैसे मिलेगी जीत?
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में मुंबई का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. वह 14 मैचों में 8 जीत हासिल करने में कामयाब रही और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही. लेकिन लीग स्टेज के दौरान मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची बाकी तीनों टीमों (गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स) के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. इन तीन टीमों के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने कुल 4 मैच खेले और इन सभी मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
29 मार्च को लीग स्टेज के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह हार मुंबई के लिए एक बड़ा झटका थी, क्योंकि गुजरात ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उन्हें पूरी तरह से पछाड़ दिया. इसके बाद 7 अप्रैल को सीजन के 20वें मैच में RCB के खिलाफ मुंबई की हार 12 रनों की रही. यह मैच काफी करीबी था, लेकिन मुंबई की टीम आखिरी ओवरों में रन चेज करने में नाकाम रही. इसके बाद 6 मई को मुंबई का सामना गुजरात से एक बार फिर हुआ, लेकिन इस बार भी गुजरात ने 3 विकेट से जीत हासिल की. फिर 26 मई को सीजन के 69वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर उनके लिए प्लेऑफ से पहले एक और चेतावनी दी.
फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल
आईपीएल का इतिहास भी इस बार मुंबई के खिलाफ नजर आ रहा है. दरअसल, वह इस बार पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही है. ऐसे में उसे एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ेगा. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि जब भी वह लीग स्टेज में तीसरे और चौथे नंबर पर रही है, तब-तब वह फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. यानी मुंबई को इस बार खिताब जीतना है तो आईपीएल के इतिहास को भी बदलना होगा.
