Explore

Search

June 16, 2025 3:24 pm

कनेक्शन जांच रही पुलिस……’ज्योति मल्होत्रा से पुरी में हुई थी मुलाकात अब इस यूट्यूबर पर हो सकता है एक्शन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ओडिशा पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पुरी की रहने वाली यूट्यूबर बीच संबंधों की जांच शुरू कर दी है. ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ओडिशा पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरी की रहने वाली यूट्यूबर हाल ही में पाकिस्तान के करतारपुर भी गईं थी और ज्योति मल्होत्रा से भी मिली थीं. पुरी पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैवल विद जेओ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा ​​सितंबर 2024 में पुरी पहुंची थी. इस दौरान उनका संपर्क यहां की एक महिला यूट्यूबर से हुआ था.

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं. ज्योति दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी. पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को भारत की जासूसी करने के मामले में निष्कासित कर दिया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरी की महिला हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि ज्योति मल्होत्रा ​​ने पिछले साल पुरी आई थी. इसकी पुष्टि की जा रही है.

Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……

पुरी में हुई थी ज्योति से मुलाकात

वहीं उन्होंने कहा कि पुरी की महिला ने खुफिया जानकारी साझा की थी या नहीं, हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम उनका सहयोग कर रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा पुरी किसी उद्देश्य से पहुंची थी पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां रुकी थी, उसने किससे संपर्क किया था और उसकी कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं थीं.

उन्होंने कहा कि विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मामले में हर एक पहलू की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना उचित होगा. हालांकि पुलिस ने अबतक पुरी की महिला यूट्यूबर की पहचान उजागर नहीं की है जिसकी जांच की जा रही है. वहीं पुरी की महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को उनकी बेटी से पूछताछ की थी और कुछ जानकारी मांगी थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम पुरी स्थित महिला के आवास पर पहुंची.

क्या बोले पिता?

पुरी की महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि दोनों यूट्यूबर हैं, इस वजह से मेरी बेटी ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में आई. उनके बीच दोस्ती बढ़ने पर मल्होत्रा ​​पुरी आई. चूंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है, इसलिए उचित जांच होनी चाहिए. हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी तीन या चार महीने पहले तीर्थयात्रा के लिए मल्होत्रा ​​के साथ नहीं, बल्कि एक अन्य दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी. मेरी बेटी का देश विरोधी गतिविधियों में कोई हाथ नहीं है और मल्होत्रा ​​की कथित जासूसी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी.

‘ज्योति सिर्फ मेरी दोस्त थी’

पुरी की महिला यूट्यूबर ने कहा कि ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी. मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में पता नहीं था. पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. राष्ट्र सर्वोपरि है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर