Explore

Search

March 22, 2025 8:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

वाइट हाउस का बड़ा ऐलान: जेलेंस्की के किए का खामियाजा भुगतेगा यूक्रेन, अमेरिका अब नहीं देगा फूटी कौड़ी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को तीखी बहस देखने को मिली. इस बहस को लेकर अब अमेरिका नाराज दिख रहा है. ट्रंप प्रशासन की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिका अब यूक्रेन को सैन्य सहायता नहीं देगा क्योंकि उनकी प्राथमिकता शांति वार्ता है. जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद यह फैसला आया. लेविट ने कहा, ‘अब हम वास्तविक, स्थायी शांति के बिना किसी दूर के देश में युद्ध के लिए खाली चेक नहीं भरते रहेंगे.’ इसका अर्थ यह है कि अब अमेरिका यूक्रेन को पहले की तरह धन नहीं देगा.

ट्रंप के साथ नोकझोंक को लेकर नाराजगी भी लेविट के बयान में साफ दिखी. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात थी कि कैमरे चल रहे थे. अमेरिका और पूरी दुनिया ने यह देख लिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम को यूक्रेन के साथ बंद दरवाजे के पीछे क्या बात होती है.’ इससे पहले द वाशिंगटन पोस्ट में रिपोर्ट आई थी कि ट्रंप प्रशासन अरबों डॉलर की यूक्रेन में चल रही सभी सैन्य सहायता शिपमेंट को रोकने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि जेलेंस्की की टिप्पणियों के जवाब में ऐसा किया जाएगा. इसमें एक अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि अगर ऐसा होता है तो अरबों डॉलर के राडार, वाहन, गोला-बारूद और मिसाइलों की आपूर्ति रुक जाएगी.

अनु सिंह चौधरी ने ओटीटी दिग्गजों पर लेखक को नजरअंदाज करने पर फटकार लगाई

अमेरिका से रवाना हुए जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया. शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर ‘लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने’ का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इसके जवाब में जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए.

अमेरिका को कहा धन्यवाद

व्हाइट हाउस से प्रस्थान के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर