श्रेयस अय्यर की कप्तानी में एक ओर जहां पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में छाई हुई है वहीं दूसरी ओर उन्हें लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अय्यर इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं होंगे. यहां तक कि उन्हें इंडिया-ए टीम में भी जगह नहीं मिलेगी. अब सवाल ये है कि इतना बेहतरीन बल्लेबाज जिसने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हुए हैं उनपर क्यों टीम इंडिया और बीसीसीआई को भरोसा नहीं है.
श्रेयस अय्यर का नहीं होगा टेस्ट टीम में सेलेक्शन?
द टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सूत्रों ने जानकारी दी कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं होंगे. इसकी वजह है कि उन्हें अब भी अपने रेड बॉल गेम पर काम करने की जरूरत है. श्रेयस अय्यर ने वनडे फॉर्मेट में कमाल प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग खेल है. इंग्लैंड में शॉर्ट बॉल इतना बड़ा मुद्दा नहीं है लेकिन वहां गेंद स्विंग होती है, वहां गेंद को छोड़ना बहुत जरूरी होता है. श्रेयस अय्यर एक आक्रामक खिालाड़ी हैं और वो तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं. इसलिए वहां इंग्लैंड में दिक्कत हो सकती है. ये एक ऐसी चीज है जो उनके खिलाफ जा सकती है.
लाल गेंद से अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने अबतक टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी ने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. रही बात अय्यर की रेड बॉल फॉर्म की तो इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सीजन में अपना दम दिखाया है. मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में 5 मैचों में 480 रन ठोके. उनका औसत 68 से ज्यादा का है.इस दौरान अय्यर के बल्ले से 2 बेहतरीन शतक भी निकले. अब अगर रणजी ट्रॉफी के अच्छे प्रदर्शन को देखकर भी बीसीसीआई या चयनकर्ताओं को ये लगता है कि अय्यर के अंदर रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाली बात नहीं है तो फिर वो क्या ही कर सकते हैं. खैर जल्द सेलेक्शन होने वाला है और अय्यर का क्या होगा ये तो उसी समय पता चलेगा.
