auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 15, 2025 3:35 pm

Rajasthan News: गिरफ्तारी के लिए SHO को लगाई फटकार……..’छात्रा से छेड़छाड़ मामले में निलंबित प्रिंसिपल को कोर्ट ने दी जमानत….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी के नैनवां थाना क्षेत्र के जजावर गांव में सोमवार (16 सितंबर) को स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने प्रिंसिपल की जम कर पिटाई कर दी. वहीं सूचना के नैनवां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रिंसिपल को बचाया गया. वहीं लोगों ने प्रिंसिपल को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग किया. जिसके बाद अफसरों ने भीड़ को समझाया और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं 18 सिंतबर को प्रिंसिपल को बूंदी पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया.

पोक्सो कोर्ट में पेश होने के बाद प्रिंसिपल को 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी. वहीं सुनवाई के दौरान पोक्सो कोर्ट ने नैनवां थाना के SHO को फटकार लगाई.

Khatron Ke Khiladi 14: असीम रियाज के गुस्से को देख इकट्ठा हो गए थे रोहित शेट्टी के बॉडीगार्ड……..’नियती फतानी ने बताया……..

आरोपी प्रिंसिपल के वकील ने दी नियमों के उल्लंघन का हवाला

आरोपी प्रिंसिपल के वकील की ओर कोर्ट में धारा 35A(3) के नोटिस की पालना नहीं करने को लेकर बहस की गई. जिसे कोर्ट ने गंभीर माना, साथ ही नए कानून के अनुसार 7 साल के अंदर वाली सजा में गिरफ्तार नहीं करने का हवाला कोर्ट में दिया गया. जिस पर कोर्ट ने प्रिंसिपल को जमानत दे दी. आरोपी के वकील देवराज गोचर ने बताया कि प्रिंसिपल को पोक्सो कोर्ट में छेड़छाड़ की धाराओं के तहत नैनवां थाना पुलिस ने पेश किया. जहां नैनवां थाना पुलिस द्वारा बिना नोटिस दिए ही गिरफ्तार किया गया जो की नियम विरुद्ध था. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार 7 साल के अंदर आने वाली सजा में आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती. कोर्ट में चालान पेश करना होता है और मामले में कोर्ट में ट्रायल चलता है.

इधर मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने के बाद जयपुर से आई टीम ने छात्र से बातचीत कर स्कूल का दौरा किया. जहां जांच टीम ने प्रथम दृष्टि में मामला सही पाए जाने पर निलंबित किए जाने की सिफारिश की. जिस पर शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है.

यह था पूरा मामला

16 सितंबर को बूंदी जिले के जजावर गांव की सरकारी बालिका विद्यालय में प्रतियोगिता के दौरान छात्रा से अश्लील बात और छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर हंगामा हो गया. सूचना पर नैनवां थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले पर संज्ञान लिया. उक्त मामले को लेकर पीड़िता के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी बहन के साथ विद्यालय प्रिंसिपल ने कार्यालय में बुलाकर उससे छेड़छाड़. मेरी पीड़ित बहन ने मुझे घर पर जाकर पूरे मामले से अवगत करवाया. कहा कि प्रिंसिपल मुझे बहुत परेशान करता है. इस बात की जानकारी मैंने मेरे परिजनों को दी. मामले में संज्ञा लेकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. इधर थानाधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में प्रतियोगिता दौरान एक छात्रा से प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच और स्थिति को काबू में किया. पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच जारी है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login