Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 10:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर के लिए कर दी ये बडी घोषणाएं……’ दिया कुमारी ने फिर खोला पिटारा…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान विधानसभा में बजट बहस पर जवाब के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने करीब एक घंटे तक विपक्ष पर निशाना साधा और कई नई घोषणाएं भी कीं। दिया कुमारी ने कहा कि यह दूरगामी सोच का बजट है। यह बजट पांच साल का नहीं है। यह बजट विकसित राजस्थान का बजट है। डबल इंजन की सरकार है। अब राजस्थान में काम होंगे। हम इसी सरकार में प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी करेंगे और उद्घाटन भी करेंगे। विपक्ष के सदस्य भविष्य में भी वहीं बैठने की आदत डाल लें।

Shravani Mela: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बैद्यनाथ धाम क्यों है सबसे खास……..’झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम भगावन शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में एक है!

जयपुर जिले के लिए की घोषणाएं

विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान मंगलवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जयपुर जिले के लिए भी कई घोषणाएं कीं। जमवारामगढ़ से चौमुखा वाया पापड़ होते हुए बैनाड़ा मोड़/आगरा रोड तक 30 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण, चाकसू में पुराने नेशनल हाईवे-12 का मय डिवाइडर सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण होगा।

इसके अलावा कोटखावदा मोड़ से बायपास एवं गरूड़वासी तिराहा से बायपास तक कुल 21 किलोमीटर पर निर्माण कार्य होगा। इस पर 38 करोड़ 52 लाख रुपए व्यय होंगे। सीकर रोड पर जैतपुरा से जयसिंहपुरा बायपास का निर्माण होगा। इस पर 130 करोड़ रुपए की लागत आएगी। राजधानी के दिल्ली बायपास स्थित तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा में विकास कार्य करवाए जाएंगे। चौमूं के जैतपुरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा। इसके अलावा कोटखावदा में कृषि उपज मंडी की स्थापना होगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर