Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 12:02 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: जयपुर में 5 साल की बच्ची से गलत हरकत: बाथरुम में उठा ले गया सिक्योरिटी गार्ड…….’परिजनों के साथ आई थी मंदिर…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर में 5 साल की बच्ची से गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है। परिजनों के साथ वह मंदिर में चल रहे प्रोग्राम में शामिल होने आई थी। अकेला पाकर मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड ने बाथरुम में लेकर जाकर मासूम से गंदी हरकत की। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पोक्सो

SHO (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया ने बताया- हरमाड़ा निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विद्याधर नगर इलाके में स्थित मंदिर में परिचित ने रविवार को सहस्त्र घट का प्रोग्राम रखा था। रविवार दोपहर वह पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ प्रोग्राम में शामिल होने मंदिर आए थे। शाम करीब 7:30 बजे मंदिर परिसर में मासूम बेटी खेल रही थी। अकेला पाकर मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड ने मासूम को इशारा कर अपने पास बुला लिया।

Bigg Boss OTT 3: अभिनेता को बताया- ‘पुरुष अंधराष्ट्रवादी’……..’सना मकबूल का रणवीर शौरी पर कटाक्ष……

बहला-फुसलाकर मासूम बच्ची को आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने बाथरुम में ले जाकर गंदी हरकत की। कुछ देर बाद अपनी मां के पास लौटी मासूम ने अंकल की करतूत के बारे में बताया। सिक्योरिटी गार्ड के बच्ची से गंदी हरकत करने का पता चलने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की जमकर पिटाई कर दी। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर आरोपी पकड़ा। बच्ची के पिता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड कंवर सिंह गुर्जर (30) निवासी सुमेलपुर दौसा को डिटेन किया है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर