Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 1:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: जिसमें काम करने का जज्बा, ईश्वर उसी के साथ…….’सीएम बोले-पेपरलीक में 2 पकड़ते हैं, 4 और आ जाते हैं- लोग कहते हैं मुरलीवाला काम नहीं करता……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में आज 8 हजार सरकारी कर्मचारियों को एक साथ नियुक्त पत्र बांटे गए। जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कुछ नए कर्मचारियों से वर्चुअली बात भी की। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मुझसे कहा गया था कि आप 4 लाख नौकरियां कहां से दें.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने बजट में जो भी घोषणा की है, उसे धरातल पर उतार रहे हैं। हमारे पास जिस पार्टी के विधायक की मांग आई, उसे हमने पूरा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा- कई लोग तो ये कहते हैं कि मुरलीवाला, बंसीवाला काम नहीं करता है। उनके चित्रों से काम थोड़ी चलता है। वे मुरली वाले को मानते ही नहीं है। हम तो सनातनी हैं, ​इसलिए मुरलीवाले को बहुत कुछ मानते हैं। जिसमें काम करने का जज्बा होता है, तो ईश्वर उसी का साथ देता है।

सीएम ने कहा- पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं के साथ जो अन्याय किया, उसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। स्थिति ये हो रही है कि 2 को पकड़ते हैं, चार और आ जाते हैं। अब आप देख रहे हो ना, हम मगरमच्छ की तरफ बढ़ रहे हैं और वे हाथ भी आ गए हैं।

सीएम पुष्कर: चारधाम यात्रा के पास ही होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था…..

सीएम ने हाल पूछा तो रेडियोग्राफर ने कहा- आप बताइए

बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बालोतरा के एक रेडियोग्राफर रणवीर कटारिया से हाल पूछा तो कटारिया ने भी पलटकर सीएम का हाल पूछ लिया।

रेडियोग्राफर की इस हाजिर जवाबी पर बिरला ऑडिटोरियम ठहाके से गूंज गया। सीएम भी बिना मुस्कुराए नहीं रह पाए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मां वाउचर योजना की शुरुआत की भी शुरुआत की। सीएम ने दो प्रेग्नेंट महिलाओं को सोनोग्राफी जांच के फ्री कूपन देकर इसकी शुरुआत की।

वहीं, सफाई कर्मचारियों के लिए नमस्ते और किसानों को दिन में बिजली देने की योजना शुरू की गई है। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुए राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम में हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि सीएम नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर देते हैं। राजस्थान में अब इतनी बिजली बन रही है कि आने वाले दिनों में कोई राजस्थानी से हाथ मिलाएगा तो 440 वोल्ट का झटका लगेगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर