Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 10:01 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

सीएम पुष्कर: चारधाम यात्रा के पास ही होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चारधाम यात्रा के दूसरे चरण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसे लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में चारधाम यात्रा के पास ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि चारधाम यात्रा का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इस यात्रा के दौरान भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए आएंगे। चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए भी व्यवस्था दुरुस्त की गई है। पहले चरण के बाद हमें लगा कि कुछ चीजों की सुगम बनाना आवश्यक है। अब दूसरे चरण में धाम के आस-पास ही हमने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कर दी गई है।

सीएम ने कहा कि चार धाम यात्रा के पहले चरण में सीमित संख्या का प्रावधान किया गया था। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या हो गई थी। उस समय हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सुरक्षा थी। इसी के चलते संख्या को सीमित कर दिया गया था, लेकिन इस बार ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग से भी श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस बार उस असुविधा को भी खत्म कर दिया गया है।

Workout Tips: रोजाना 20 मिनट की एक्सरसाइज और टोन हो गई बॉडी की हर मसल…..

बता दें कि इस साल चार धाम यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 10 मई को हुई थी। यमुनोत्री, गंगोत्री, और केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे अब 15 सितंबर से चारधाम यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है। संभावना है कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग को भी सुचारू कर लिया जाएगा।

मॉनसून सीजन में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से यात्रियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन यात्रा के दूसरे चरण में एक बार फिर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। दूसरे चरण की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हो रहे हैं। एक दिन में कई हजार लोग यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं।

हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पहुंचते हैं। हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का विशेष महत्व है। इस यात्रा का उद्देश्य आत्मशुद्धि और मोक्ष प्राप्ति है। मान्यता है कि इन चार धामों की यात्रा करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर