जयपुर, 02 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 में ग्राम बगराना में जेडीए फ्लैट के पास में 45 करोड़ रूपये की करीब 15 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-11 में ग्राम खटवाड़ा में 200 फीट सेक्टर रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त।करवाया गया। जोन-13 मंे निजी खातेदारी की करीब 06 बीघा कृषि भूमि पर 03 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस श्री कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-10 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बगराना जेडीए फ्लैट के पास, जिला जयपुर के खसरा नं. 680/1 में करीब 15 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काष्तकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई.
सीमेन्ट के पट्टियों की चारदीवारी, बाउण्ड्रीवाल अन्य अवैध कब्जें-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि अनुमानित कीमत करीब 45 करोड़ रूपये है।
गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….
जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम खटवाड़ा में 200 फीट सेक्टर रोड सीमा महापुरा खटवाड़ा से नेवटा की सम्पर्क सड़क पर कब्जा-अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, कोटडी, लोहे का गेट लगाकर, सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सेक्टर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जेडीए द्वारा जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गुढ़ाचक बस्सी, जिला जयपुर में आगरा रोड़ हाईवे के बांयी तरफ करीब 01 बीघा एवं दांयी तरफ करीब 01 निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर 02 नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया.
जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम ईष्वरवाला, बस्सी, जिला जयपुर में ही करीब 04 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 11, 13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 817 बीघा सरकारी भूमि व वर्ष 2025 में 439 बीघा आज तक कुल 1256 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है एवं वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 168 आज तक कुल 551 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
