Explore

Search

June 23, 2025 2:56 am

रोहित की जगह मिला था मौका…….’14000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया था. वहीं, अब भारत के एक और स्टार खिलाड़ी ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी दी. इस खिलाड़ी का फर्स्ट-क्लास करियर काफी यागदार रहा और अपनी टीम की सफलता में अहम योगदान दिया.

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

दिग्गज घरेलू क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला उन्होंने तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए अपने लंबे और शानदार करियर पर विराम लगा दिया. प्रियांक पांचाल गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में एक मजबूत स्तंभ रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से कई यादगार पारियां खेलीं और टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई. उनकी तकनीक, धैर्य और निरंतरता ने उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक भरोसेमंद नाम बनाया. प्रियांक ने इंडिया-ए के लिए भी कई प्रभावशाली प्रदर्शन किए, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी. हालांकि, वह कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके.

प्रियांक पांचाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बड़े होकर, हर कोई अपने पिता की ओर देखता है. उन्हें आदर्श मानता है, प्रेरित होता है और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश करता है. मैं अलग नहीं था. मेरे पिता मेरे लिए लंबे समय तक बने रहने वाली ताकत के स्रोत थे. उन्होंने मुझे जो ऊर्जा दी, उससे मैं प्रभावित हुआ, जिस तरह से उन्होंने मुझे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया, एक अपेक्षाकृत छोटे शहर से उठकर एक दिन इंडिया कैप पहनने की इच्छा रखने का साहस किया. उन्होंने बहुत पहले हमें छोड़ दिया, और यह एक सपना था जिसे मैं लगभग दो दशकों तक, सीज़न दर सीजन, आज तक अपने साथ रखता रहा. मैं, प्रियांक पांचाल, तत्काल प्रभाव से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं.’

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में प्रियांक पांचाल का प्रदर्शन

प्रियांक पांचाल ने अपने करियर में कुल 127 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 45.18 की औसत से 8856 रन बनाए, जिसमें 34 अर्धशतक और 29 शतक लगाए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 विकेट भी चटकाए. वहीं, प्रियांक पांचाल ने 2023 से बाद कोई लिस्ट ए और टी20 मैच भी नहीं खेला है. लिस्ट ए में उन्होंने 97 मैचों में 3672 रन और टी20 में 1522 रन बनाए हैं. यानी वह अपने घरेलू करियर में 14000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में भी चुना गया था. वह रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किए गए थे. लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर