Explore

Search

June 12, 2025 11:29 pm

CUET UG 2025: नहीं तो हो जाएंगे बाहर…….’एग्जाम में जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए कल यानी 13 मई 2025 से सीयूईटी यूजी इंट्रेंस टेस्ट कराने जा रही है. यह एग्जामएं अलग-अलग विषयों के मुताबिक 24 मई तक जारी रहेंगी. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, स्टेट यूनिवर्सिटीज और दूसरे बड़े संस्थानों में एडमिशन के लिए यह इंट्रेंस एग्जाम बेहद जरूरी है. इसी के स्कोर के मुताबिक यूनिवर्सिटीज और कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. 24 मई तक इस एग्जाम को कई शिफ्ट्स में पूरा किया जाएगा.

CUET UG 2025 एग्जाम भारत के विभिन्न शहरों और कुछ अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एनटीए ने एग्जाम के दिन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है. परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड पत्र पर दिए रिपोर्टिंग टाइम के हिसाब से ही एग्जाम केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से पहुंचने वाले छात्रों को एग्जाम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे एग्जाम केंद्र पर कम से कम 15-30 मिनट पहले पहुंचें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके.

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

उम्मीदवारों को CUET UG 2025 का प्रिंटेड एडमिट कार्ड, पासपोर्ट आकार की फोटो (जो आवेदन पत्र में दी गई फोटो से मेल खाती हो) और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर एग्जाम हॉल आना होगा. इसके अलावा पारदर्शी बॉल पेन भी लाना जरूरी है.

क्या-क्या नहीं ला सकते

मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खानपान की वस्तुएं (स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर), आभूषण, धातु की वस्तुएं, पर्स, चश्मा, टोपी आदि एग्जाम केंद्र में प्रतिबंधित हैं. जिन छात्रों को चिकित्सकीय कारणों से विशेष वस्तुएं लानी हों उन्हें उचित प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा.

कैसे कपड़े पहने?

एनटीए की ओर से उम्मीदवारों को हल्के और सादे वस्त्र पहनने की सलाह दी गई है. बड़े बटन, बैज या कढ़ाई वाले कपड़े नहीं पहनें. धार्मिक या पारंपरिक पहनावे वाले छात्रों को समय से पहले पहुंचना चाहिए ताकि सुरक्षा जांच में समय लगे. ऊंची एड़ी के जूते या सैंडल की अनुमति नहीं है केवल चप्पल या पतले तले की सैंडल ही पहनें.

उम्मीदवार केवल निर्धारित कंप्यूटर पर ही बैठें. किसी भी अनुचित साधन का उपयोग करने पर तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. रफ कार्य के लिए केंद्र पर शीट दी जाएंगी. एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट — cuetug.ntaonline.in पर उपलब्ध है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर