मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने काफी खराब फील्डिंग की और दो महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिए. बता दें कि, इस मैच में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने नेहाल वढेरा का कैच छोड़ा था. नेहाल वढेरा ने इस मौके का फायदा अच्छी तरह से उठाया और 48 रन की बहुमूल्य पारी खेली. मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने अपने टीम के खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई.
महेला जयवर्धने किससे हैं नाराज?
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने मैच के खत्म होने के बाद कहा कि,’उन दो कैच के साथ हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसे ही खेल होता है. पिछले मैच में किस्मत ने हमारा साथ दिया था, लेकिन इसमें कुछ भी सही नहीं हुआ.’.
गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….
क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की
पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि, मुंबई इंडियंस इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई. मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स ने इस मैच को 19 ओवर में ही जीत लिया. पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 87* रन की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया. अब आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाना है. यह फाइनल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस अपने प्रदर्शन से काफी नाराज होगी. अगर उन्होंने फील्डिंग में अपना कमाल दिखाया होता तो शायद वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और पंजाब टीम ने जीत दर्ज की.
दोनों टीम इतिहास रचने को हैं तैयार
आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में इन दोनों ही टीमों को जबरदस्त विकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में भी धुआंधार प्रदर्शन करने को देखेंगी.
