देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. खास बात तो ये है कि दिल्ली में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें तो बीते 4 कारोबारी दिनों में सोने के दाम 2,760 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद गोल्ड की कीमतें एक बार फिर से 99 हजार रुपए के पार पहुंच गई हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों करीब 1200 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद चांदी की कीमतें एक लाख रुपए के पार चली गई हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली में सोमवार को गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में कितनी तेजी देखने को मिली है और मौजूदा समय में कितने दाम हो गए हैं.
यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……
दिल्ली महंगा हुआ गोल्ड और सिल्वर
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 550 रुपए बढ़कर 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड शुक्रवार को 98,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई था. सोमवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 500 रुपए बढ़कर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया. साथ ही, चांदी की कीमत 1,170 रुपए बढ़कर 1,00,370 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
लगातार चार दिनों में कितनी आई तेजी
वहीं दूसरी ओर गोल्ड की कीमतों में लगातार चार दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. सोने के दाम में इस दौरान 2760 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वास्तव में गोल्ड की कीमतों में 20 मई को गिरावट देखने को मिली थी और दाम 96,540 रुपए थे. उसके बाद सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है. अब कीमतें 99 हजार रुपए के पार पहुंच गई है और 99,300 रुपए पर पहुंच गई हैं. इसका मतलब है कि गोल्ड ने निवेशकों को 3 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 24.83 डॉलर प्रति औंस या 0.74 प्रतिशत गिरकर 3,332.59 डॉलर प्रति औंस रह गया.
क्या कह रहे हैं जानकार
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष-कमोडिटी राहुल कलंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय यूनियन के सामान पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की समयसीमा को नौ जुलाई तक टालने के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प माने जाने वाले सर्राफा की मांग कमजोर पड़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट कमोडिटी सौमिल गांधी के अनुसार, निवेशक संभावित ब्याज दर-कटौती के बारे में आगे के संकेतों के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार करेंगे, जो बुधवार को जारी होंगे.
