नए कप्तान शुभमन गिल के पास इंग्लैंड दौरे पर एक इतिहास बनाने का मौका है, ऐसा इतिहास जो 2007 के बाद से कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है. 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर सीरीज जीती थी. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कप्तान इंग्लैंड में कोई सीरीज जीत नहीं पाए थे. 2021-22 में इंग्लैंड के साथ सीरीज ड्रॉ हुई थी. अब गिल के पास इंग्लैंड में 2007 के इतिहास को दोहराने का बड़ा मौका है. इसके लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हें एक सख्त नसीहत दे दी है. अगर गिल इस पर अमल करते हैं तो शायद वो इंग्लैंड में एक नया कीर्तिमान बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने अंदर एक बड़ा बदलाव करना होगा.
बर्ताव बदलना होगा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल को अपने बर्ताव को बदलना होगा”. उन्होंने आगे कहा, “कप्तान बनने के बाद हर क्रिकेटर दबाव में रहता है, क्योंकि उसे पूरी टीम को लेकर चलना होता है”.
गावस्कर ने कहा, “टीम का एक मेंबर होने और कप्तान होने में बहुत अंतर होता है. क्योंकि जब आप टीम के मेंबर होते हैं तो आप केवल अपने करीबी क्रिकेटरों से ही बात करते हैं, लेकिन जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको इस तरह से बर्ताव करना चाहिए कि टीम के सभी खिलाड़ी आपका सम्मान करें. एक कप्तान का बर्ताव उसके प्रदर्शन से कही अधिक जरूरी होता है”.
IPL में कप्तानी कर रहे हैं गिल
शुभमन गिल IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम इस समय पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. इस सीजन में उन्होंने शानदार कप्तानी की है. इसके अलावा वो बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले वो दूसरे नंबर पर हैं.
हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनको ज्यादा सफलता नहीं मिली है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पंजाब की ओर से 5 मैचों में कप्तानी की है. इसमें से उन्हें केवल एक में ही जीत मिली है. जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
