Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 6:29 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Filmfare Awards 2024: शाहरुख खान से रणबीर कपूर, Best Actor के लिए ये सितारे हुए नॉमिनेट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हिंदी सिनेमा का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शो एक बार फिर से वापस आ गया है. 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में हो रहा है. फैंस अपने चहीते सितारों को एक साथ महफिल में चार चांद लगाते देख सकेंगे. सितारों का जमावड़ा देखने के लिए हर कोई अपनी नजरें इस अवॉर्ड शो पर गड़ाए बैठा है. लेकिन, उससे भी ज्यादा लोग अपने पसंदीदा कलाकार की जीत को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर, एक्टर आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं. अपने परफेक्टर कॉमेडी टाइमिंग से ये तीनों स्टार दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 27 और 28 जनवरी को गुजरात में होने वाला है. वहीं, 28 को मेन अवॉर्ड सेरेमनी भी होगी.

हाल ही में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स को लेकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस इवेंट में जान्हवी कपूर, वरुण धवन और करण जौहर पहुंचे थे. इस दौरान वरुण और जान्हवी ने दीप जलाकर इवेंट की शुरुआत की. खास बात ये है कि इस बार ये अवॉर्ड शो एक नहीं बल्कि दो दिन का होने वाला है. खबरों के मुताबिक, अवॉर्ड शो में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, सुहाना खान जैसे सितारे शिरकत करेंगे. वहीं, करीना कपूर भी इस शो का हिस्सा रहेंगी जो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए तैयारी तक चुकी हैं.

आपको बता दें कि फिल्मफेयर 2024 में कई बड़े स्टार्स और फिल्मों के नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं. इसमें, शाहरुख खान की जवान, पठान और रणबीर की एनिमल का नाम भी दर्ज है. चलिए आपको बताते हैं कौन किस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है. यहां देखें लिस्ट:

बेस्ट फिल्म

12th फेल एनिमल जवान ओएमजी 2 पठान रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट डायरेक्टर

अमित राय (ओएमजी 2) एटली (जवान) करण जौहर (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल) विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल) सिद्धार्थ आनंद (पठान)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स

12th फेल (विधु विनोद चोपड़ा) भीड़ (अनुभव सिन्हा) फराज (हंसल मेहता) जोरम (देवाशीष मखीजा) सैम बहादुर (मेघना गुलजार) थ्री ऑफ अस (अविनाश अरुण) ज्विगाटो (नंदिता दास)

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)

रणबीर कपूर (एनिमल) शाहरुख खान (डंकी) रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) शाहरुख खान (जवान) सनी देओल (गदर 2) विक्की कौशल (सैम बहादुर)

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)

आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) दीपिका पादुकोण (पठान) भूमि पेडनेकर (थैंक्यू फॉर कमिंग) रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) तापसी पन्नू (डंकी) कियारा आडवाणी (सत्यप्रेम की कथा)

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर