Explore

Search

June 23, 2025 1:41 am

400 मिलियन डॉलर है कीमत: Donald Trump को Qatar की ओर से गिफ्ट में मिलेगा लग्जरी जेट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह कतर के दौरे पर रहेंगे। इस बीच चर्चा हो रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कतर के शासक परिवार की ओर से बेहद महंगा और शानदार गिफ्ट मिल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट में लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट दिया जा सकता है।

ये लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट का इस्तेमाल डोनाल्ड ट्रंप अपने आधिकारिक एयरफोर्स विमान वन की जगह करेंगे। कतर सरकार ने बताया है कि विमान के हस्तांतरण को लेकर चर्चा हो रही है। लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट को गिफ्ट के तौर पर दिए जाने की खबर से कतर सरकार ने इंकार किया है।

हर बीमारी पर पड़ेगा भारी: इम्यूनिटी हो कम, स्ट्रेस करे परेशान, वजन हो ज्यादा तो डाइट में शामिल करें यह पावरफुल नीला फल……

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2029 तक अपने पद पर रहने वाले है। अपना पद छोड़ने से पहले तक कतर के जंबो जेट विमान का वो इस्तेमाल करेंगे जो कि राष्ट्रपति विमान के तौर पर होगा। इसके बाद ये जंबो जेट उस फाउंडेशन को सौंपा जाएगा को अबतक राष्ट्रपति पुस्तकालय की देखरेख करता है। संभावना जताई गई है कि ट्रंप की कतर यात्रा के दौरान इस गिफ्ट को दिए जाने की घोषणा हो सकती है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर सकते है। उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान ट्रंप की ये पहली विदेश यात्रा होगी।

कतर ने किया खंडन

डोनाल्ड ट्रंप को जेट गिफ्ट किए जाने की अफवाह के बीच कतर मीडिया का बयान भी सामने आया है। कतर मीडिया अताशे अली अल-अंसारी ने ने खबरों का खंडन किया है। इस संबंध में बयान जारी कहा स्पष्ट किया गया कि विमान के संभावित हस्तांतरण को लेकर क्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग चर्चा कर रहा है। इस मामले में कानूनी विभागों द्वारा समीक्षा की जानी है। अबतक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है।

जानें क्या ट्रंप स्वीकार कर सकते हैं गिफ्ट या नहीं

अमेरिकी संविधान की मानें तो सरकारी पद पर आसनी व्यक्ति अमेरिकी कांग्रेस की सहमति के बिना किसी राजा, राजकुमार या विदेशी राज्य से वेतन, गिफ्ट, पद या उपाधि स्वीकार नहीं कर सकता है। अमेरिकी संविधान का इमोल्युमेंट्स क्लॉज ऐसा करने से रोकता है। अमेरिकी लॉ विशेषज्ञ ने मीडिया को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वो जांच से बच सकते हैं मगर ये हैरान करने वाला कदम है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर