Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार 31 जुलाई को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच, सेंसेक्स करीब 133 अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी में 44 अंकों की बढ़त देखी गई। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इस शेयरों में टोरेंट पावर से लेकर गेल और मैक्रोटेक डेवलपर्स तक शामिल हैं।
1. इंफोसिस
इंफोसिस ने डेनिश इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी टीडीसी नेट के साथ साझेदारी की है। इंफोसिस इस साझेदारी के तहत टीडीसी नेट को कस्टमर-आधारित टेक कंपनी में बदलने में मदद करेगी। इसमें टीडीसी नेट के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना, कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और सर्विस लागत में कमी लाना आदि शामिल हैं।
2. बालू फोर्ज
बालू फोर्ज का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 104.98 फीसदी बढ़कर 34.16 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू में इस दौरान 56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 175.3 करोड़ रुपये रहा।
3. इंडियामार्ट
इंडियामार्ट को जून तिमाही में 114 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान बढ़कर 331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल 282 करोड़ रुपये था।
Diabetes Early Signs: ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान……..’डायबिटीज का संकेत देती हैं एड़ियां…….’
4. ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर
कंपनी को भारतीय रेलवे के रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) से 30 सेट सीटें और बर्थ बनाने और सप्लाई के लिए 1.92 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
5. मैक्रोटेक डेवलपर्स
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 166 प्रतिशत बढ़कर 476 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 178 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 76 प्रतिशत बढ़कर 2,850 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA जून तिमाही में 107 प्रतिशत बढ़कर 960 करोड़ रुपये रहा।
6. टोरेंट पावर
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 88 प्रतिशत बढ़कर 972 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 517 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 23.3 प्रतिशत बढ़कर 9,034 करोड़ रुपये हो गया।
7. गेल
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 93 प्रतिशत बढ़कर 2,723.98 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,412 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 5 प्रतिशत बढ़कर 32,495.07 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 34,063.26 करोड़ रुपये था।
8. ग्रैन्यूल्स इंडिया
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा बढ़कर 135 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 48करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 19.7 प्रतिशत बढ़कर 1,179.8 करोड़ रुपये रहा।
9. एक्साइड इंडस्ट्रीज
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 280 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 6 प्रतिशत बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये हो गया।
10. टाटा कंज्यूमर
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 8.5 प्रतिशत घटकर 290 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 317 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 16 प्रतिशत बढ़कर 4,352 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,741 करोड़ रुपये था।