बाड़मेर, 10 जनवरी उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई गुरूवार को जिले के दौरे पर रहेंगे।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई बुधवार को बालोतरा से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाड़मेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगें। वे गुरूवार, 11 जनवरी को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 09:30 बजे चौहटन पहुंचकर विश्नोई समाज द्वारा सम्मान समारोह में भाग लेगें। इसके बाद वे चौहटन से 10ः30 बजे प्रस्थान कर 11ः30 बजे जालबेरी-धोरीमन्ना पहुंचकर श्री गुरू जम्भेश्वर मन्दिर में आयोजित हवन व पाहल कार्यक्रम में भाग लेगें। वे जालबेरी से दोपहर 02 बजे प्रस्थान कर 02:30 धोरीमन्ना पहुंचेगें, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम भाग लेगें। इसके पश्चात वे सायं 05 बजे धोरीमन्ना से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें
शर्लिन चोपड़ा ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मारे बोल्ड पोज, देख कर लगी ठण्ड Photo and Video