Explore

Search

June 16, 2025 4:15 pm

विराट कोहली के रिटायरमेंट पर आखिरकार अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी……’जिनके पास कुछ कहने…’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Anushka Sharma Reaction On Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के करीब दो दिन बाद उनकी पत्नीं अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 37 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ‘इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कुछ कहने को कोई कहानी थी. लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख कर भी खत्म न हो.’

विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास से केवल अनुष्का शर्मा ही नहीं कई अन्य प्रमुख हस्तियां भी खुश नहीं हैं. पंजाब किंग्स की सह मालकिन एवं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी दिग्गज क्रिकेटर को लेकर अपना प्रेम जाहिर किया है. उनका कहना है, ‘मैंने टेस्ट क्रिकेट को मुख्य रूप से विराट के लिए देखा है.’

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

यही नहीं उन्होंने आगे लिखा है, ‘खेल के इस फॉर्मेट में उन्होंने जुनून और एक चरित्र भर दिया था. मुझे नहीं लगता टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा कभी हो पाएगा. उनके भविष्य के लिए मैं शुभकामनाएं देती हूं. हमारे मौजूदा खिलाड़ियों को विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ियों की जगह लेनी पड़ेगी. क्योंकि अब वे टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए हैं.’

प्रीति जिंटा से पहले देश के मशहूर पटकथा लेखक, गीतकार और कवि जावेद अख्तर ने कोहली को लेकर कहा, ‘जाहिर तौर पर विराट कोहली बेहतर जानते हैं, मगर इस महान खिलाड़ी के एक प्रशंसक के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले रिटायरमेंट से निराश हूं. मुझे लगता है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. मैं उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का दिल से अनुरोध करता हूं.’

कोहली का टेस्ट करियर 

बात करें विराट कोहली के टेस्ट करियर के बारे में तो वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2011 से 2025 के बीच 123 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन निकले. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. कोहली देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर