Explore

Search

March 27, 2025 12:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली में हार के बाद AAP के ये पूर्व मंत्री क्यों चर्चा में…….’कोई बना बेरोजगार नेता तो कोई लग्जरी कार से नैनो पर आया…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव हारकर सत्ता से बाहर को चुकी है। 2013 के बाद ऐसा मौका आया है, जब अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जनता ने सियासत से ‘बेरोजगार’ कर दिया है। हालांकि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद दिल्ली के कुछ पूर्व मंत्री अपने कारनामों से सुर्खियां बंटोर रहे हैं। इस लिस्ट में गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज फिलहाल शामिल हुए हैं।

बिग बॉस सीजन 18: तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी……

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर करके पूर्ण बहुमत हासिल किया है। हालांकि 2015 और 2020 में 60 से ऊपर रहने वाली आम आदमी पार्टी इस बार 22 पर सिमटी है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे आम आदमी पार्टी के टॉप लीडर्स चुनाव हारे हैं। फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर हार का असर ये है कि सौरभ भारद्वाज एक ‘बेरोजगार नेता’ बन गए हैं और लग्जरी कार में घूमने वाले गोपाल राय अब नैनो कार पर आ गए हैं।

गोपाल राय लग्जरी कार से नैनो पर आए

गोपाल राय दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं। आम आदमी पार्टी की हार के बावजूद गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP के विजयी उम्मीदवार घोषित हुए हैं। हालांकि पिछले दिन विधायक गोपाल राय को अपनी पुरानी नैनो कार से आम आदमी पार्टी के मुख्यालय जाते हुए देखा गया। ड्राइवर के अलावा इस नैनो कार में गोपाल राय थे और एक शख्स पिछली सीट पर बैठा हुआ था। ये अलग बात है कि चुनाव नतीजों से पहले गोपाल राय बड़ी-बड़ी गाड़ियों से प्रचार कर रहे थे।

सौरभ भारद्वाज बने ‘बेरोजगार नेता’

इधर, ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज अब ‘बेरोजगार नेता’ बन गए हैं। उन्होंने इस बेरोजगारी में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू कर लिया है, जिसे ‘बेरोजगार नेता’ नाम दिया है। सौरभ भारद्वाज लिखते हैं- ‘बेरोजगार नेता। कल से मैं एक नए प्लेटफॉर्म पर आपके बीच आ रहा हूं। अब आप YouTube पर भी मेरे साथ जुड़ सकते हैं, जहां हम हर रोज एक नए विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही आप अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं। कल मिलते हैं नए सफर पर अपनी पहली Video के साथ।’ सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो भी शेयर कर दिया है।

57 सेकेंड के वीडियो में सौरभ भारद्वाज कहते हैं- ‘8 फरवरी को जो चुनाव नतीजे आए हैं, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है। हम जैसे लोग और हमारी जिंदगी पूरे 180 डिग्री पलट गई है। आज कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं जो बेरोजगार हो गए हैं। इसको लेकर बहुत सारे लोग मैसेज कर रहे हैं। एक चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है, कैसे-कैसे बदलता है और आपके सवालों जवाब दूंगा।’
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर