Explore

Search
Close this search box.

Search

September 12, 2024 3:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

Ira Khan Ki Shaadi: उदयपुर में डांस करते दिखे Aamir Khan…Kiran Rao ने भी दिया साथ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Ira Khan Ki Shaadi: आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की. अब इस कपल की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. न्यूली मैरीड कपल और पूरा परिवार इस समय अपनी ग्रैंड शादी के लिए उदयपुर में हैं. आइरा-नुपुर के अलावा उनके दोस्त भी सोशल मीडिया पर वहां की झलकियां शेयर कर रहे हैं. पैपराजी भी हर मोमेंट को कैद करने में लगे हुए हैं. कुछ समय पहले के एक पैप वीडियो में आमिर खान और किरण राव को ‘ठरकी छोकरो’ पर नाचते हुए देखा गया.

उदयपुर में आइरा खान-नूपुर शिखरे की शादी से पहले आमिर-किरण राव का डांस

कुछ समय पहले सीधे राजस्थान के उदयपुर से एक पैप वीडियो सामने आया. इसमें आमिर खान और उनका परिवार आइरा खान और नुपुर शिखारे की ग्रैंड शादी सेलिब्रेशन में डूबे नजर आ रहे हैं. वीडियो में आमिर खान और किरण राव राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ पीके के सुपरहिट ट्रैक ठरकी छोकरो पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट सिग्नेचर स्टेप करते हुए बहुत अच्छे लग रहे थे

वीडियो में आमिर सफेद कुर्ता और काले पायजामे में जबकि किरण राव काली पैंट के साथ ग्रे टॉप में कैजुअल लुक में दिखीं. इसके अलावा आइरा और नुपुर की दोस्त और एक्ट्रेस मिथिला पालकर जो शादी में शामिल हो रही हैं ने एक शानदार तस्वीर शेयर की जिसे आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया. शेयर की गई लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में यह जोड़ी क्लासी लग रही है. जहां स्टार-किड ब्लैक वेलवेट ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स और स्लीक नेकपीस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं उनके पति नूपुर ने ब्लैक थ्री-पीस सूट पहना था.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर