Explore

Search

June 22, 2025 5:44 pm

8 खिलाड़ियों को IPL 2025 खेलने दी इजाजत…….’BCCI के सामने झुका साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड, वापस लिया फरमान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को 1 हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. अब 17 मई से एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर आ रहे हैं. लेकिन दोबारा शुरुआत होने से पहले साउथ क्रिकेट बोर्ड ने अपने 8 खिलाड़ियों को बीच सीजन में भारत छोड़ने का फरमान सुना दिया था. उसने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को किसी कीमत पर 26 मई तक तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका लौटना होगा. लेकिन बीसीसीआई की बातचीत के बाद उसने यू-टर्न ले लिया है. अब उसका कहना है कि WTC फाइनल की तैयारी 3 जून से की जाएगी.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

प्लेऑफ तक खेल सकेंगे खिलाड़ी

बीसीसीआई साउथ अफ्रीका को WTC से जुड़े खिलाड़ियों को 3 जून तक रुकने की अनुमति देने के लिए मनाने कामयाब रहा है. खिलाड़ियों को कम से कम प्लेऑफ (2 जून) तक खेलने की अनुमति मिल सकती है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के डाइरेक्टर एनोच एनक्वे ने कहा, ” हम सुधार कर रहे हैं. टीम 3 जून को खेल के लिए ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी. इस मामले पर मुझसे ऊपर चर्चा की जा रही है. जमीनी स्तर पर, हम WTC फाइनल की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”

WTC फाइनल की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 3 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली थी. वहीं दूसरी ओर पहले हुआ समझौते के अनुसार बीसीसीआई को 26 मई को सभी विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज करना था. लेकिन टूर्नामेंट में बाधा आने से नया शेड्यूल जारी करना पड़ा, जिसके अनुसार लीग स्टेज 27 मई को समाप्त होगा, जबकि प्लेऑफ 1 जून को खत्म होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा.

इन 8 खिलाड़ियों पर थी पाबंदी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए ये 8 खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) हैं. इन्हीं को 26 मई तक स्वदेश लौटने को कहा गया था. हालांकि, SRH प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है, ऐसे में उनके खिलाड़ी वियान मुल्डर सही समय पर वापस लौट सकते हैं. लेकिन बाकी खिलाड़ियों अब कम से कम प्लेऑफ तक रुकना पड़ सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर