आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. योगराज सिंह का मानना है कि अगर पावरप्ले में विराट कोहली नाबाद रहते हैं तो वह 250 से 300 रन तक चेज कर सकते हैं.
योगराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि,’अगर पंजाब किंग्स विराट कोहली को जल्द आउट नहीं कर पाए तो उन्हें काफी मुश्किलें हो सकती हैं. अगर विराट कोहली पावरप्ले में आउट नहीं हुए तो वह 250 से 300 रन तक बना सकते हैं. लेकिन मेरा मानना यह है कि पंजाब इस मैच को जीत जाएगा.
पंजाब के पास बहुत अच्छा कप्तान है और वह बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी तक के सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है. यह मैच पंजाब के कप्तान और विराट कोहली के बीच में है. अगर आरसीबी के पास विराट है तो पंजाब के पास श्रेयस अय्यर है. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर विराट आरसीबी को मैच किसी भी पोजीशन से जिता सकते हैं तो श्रेयस भी यह काम कर सकते हैं.’
ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं विराट कोहली
विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं. उन्होंने अभी तक 14 मैच में 55.82 के औसत से 614 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप की दौड़ में पांचवें पायदान पर हैं. श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो उन्होंने 16 मैच में 54 के ऊपर के औसत से 603 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में वह छठवें स्थान पर है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है.
बता दें कि, अभी तक इन दोनों ही टीमों ने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. यह देखना बेहद जरूरी होगा कि अब फाइनल में यह दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं? सभी फैंस की निगाहें श्रेयस अय्यर और विराट कोहली पर भी होंगी. पंजाब को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें विराट को जल्द से जल्द आउट करना होगा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करना है तो उन्हें श्रेयस का विकेट लेना होगा.
