आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है, और इसके साथ ही खिलाड़ियों की उपलब्धता और रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चाएं भी जोरों शोरों हैं. हाल ही में कई टीमों ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किए हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि शेड्यूल में बदलाव होने के चलते कुछ विदेशी खिलाड़ी वापस भारत नहीं आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर काफी वायरल हो रही है. खबर है कि प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बचे हुए आईपीएल 2025 सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में पंजाब ने उनका रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है. आइए जानते हैं कितनी सच्चाई है इस खबर में.
प्रीति जिंटा की टीम में हुआ बदलाव?
दरअसल, 15 मई 2025 को कुछ एक्स यूजर्स ने पोस्ट किया कि मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इन पोस्ट्स में दावा किया गया कि पंजाब किंग्स उनके हमवतन बेन कटिंग को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन कर सकती है. बता दें, स्टोइनिस पंजाब किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिन्हें 11 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि में खरीदा गया था. लेकिन इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. पंजाब किंग्स ने बेन कटिंग को साइन नहीं किया है और ना ही मार्कस स्टोइनिस सीजन से बाहर हुए हैं.
Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……
मार्कस स्टोइनिस रविवार को राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन लीग स्टेज में पंजाब के आखिरी के दो मैच खेलने के लिए वह उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, उनके लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है. स्टोइनिस ने 9 मैचों में केवल 82 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 34 (11 गेंद) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रहा. गेंदबाजी में भी वे कोई विकेट नहीं ले सके हैं.
कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग?
बेन कटिंग को आरसीबी की टीम कभी भी नहीं भूल सकती है. साल 2016 के आईपीएल फाइनल में बेन कटिंग ने ही आरसीबी की टीम से मुकाबला छीना था. जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट कोहली की टीम को सिर्फ आठ रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता था. बेन कटिंग ने इस मुकाबले में 15 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी. इतना ही नहीं, उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 35 रन खर्च करके 2 विकेट भी हासिल किए थे. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
