Explore

Search

June 22, 2025 5:23 pm

एक नहीं दो बार फैन को मुक्का लेकर दौड़े मारने…….’रोहित शर्मा को ये क्या हो गया छोटे भाई को डांटा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शुक्रवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम पर बने स्टैंड का अनावरण करते समय भावुक रोहित शर्मा ने अपने माता-पिता के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया. उस पल में रोहित दुनिया के जाने-माने क्रिकेटर नहीं थे बल्कि अपने सपनों को उड़ान देने के लिए अपने माता-पिता के बलिदानों का आभार जताने वाले एक बेटे थे. एक तरफ जहां वो भावुक थे तो दूसरे पल अपने फैन के साथ मस्ती मजा करने वाले. वानखेड़े में रोहित शर्मा फैन को मजाक में मुक्का चलाते दिखे. वैसे उनकी छोटे भाई को डांट लगाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इसके बाद उनको वानखेड़े में सम्मानित किया गया. इस मौके को और भी खास बनाते हुए रोहित ने अपने लंबे समय के प्रशंसक दीपक पटेल के साथ एक हल्का-फुल्का पल साझा किया. दीपक को भारतीय ध्वज लहराते हुए देखकर रोहित ने थोड़ी देर के लिए उनसे बातचीत की और एक फोटो खिंचवाई. जब दीपक उत्साहपूर्वक उनका पीछा कर रहे थे तो रोहित ने मजाक में मुक्का मारने का नाटक किया जिससे वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान और हंसी आ गई.

ऐसा ही कुछ तब नजर आया था जब माता पिता और पत्नी के साथ रोहित शर्मा स्टेडियम में चल रहे थे. सुरक्षा घेरा में आगे की तफ बढ़ रहे पूर्व टेस्ट कप्तान को पास खड़े एक फैन ने पुकारा. वो रोहित शर्मा से लगातार काफी देर से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे. उनको यह मौका मिला और अपना हाथ आगे बढ़ाकर रोहित को छूआ. इस पर उन्होंने मुक्का चलाने की एक्टिंग की और वहीं मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित ने माता-पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ खड़े होकर स्विच दबाया जिससे “रोहित शर्मा स्टैंड” का अनावरण हुआ. इस पल को रंगीन आतिशबाजी और कंफेटी की बौछार ने और भी शानदार बना दिया. रोहित की पत्नी, रितिका, गर्व से उनके बगल में खड़ी थीं, उनकी मुस्कान इस खास मौके की खुशी को दिखा रही थी.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह के दौरान रोहित ने कहा, “यह और भी खास हो जाएगा, जब मेरा परिवार, माता-पिता, भाई, पत्नी यहां होंगे. मैं उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए आभारी और धन्यवादित हूं.”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर