auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 1:05 am

Video: लोको पायलटों ने लोको में बुनियादी सुविधाओं हेतु देशव्यापी “मुंडी गर्म प्रदर्शन” किया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय निर्णयानुसार, आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को भारतीय रेलवे की समस्त लोको लोबी/लोको शेड के समक्ष प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक “मुंडी गर्म प्रदर्शन” किया गया। यह प्रदर्शन देशभर के लोको पायलटों (रेल ड्राइवरों) द्वारा लोकोमोटिव में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर किया गया।

गौरतलब है कि वर्तमान में लोको कैब का तापमान वातावरण की तुलना में औसतन 10℃ अधिक होता है, जिससे लोको पायलटों को अत्यधिक गर्मी व असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख मांगें उठाई गईं:

  • लोकोमोटिव में वातानुकूलन (AC) की सुविधा दी जाए,
  • आरामदायक चेयर की व्यवस्था की जाए,
  • फॉग सेफ्टी डिवाइस (FSD) व टूल किट को अनिवार्य रूप से लोको में फिट किया जाए,
  • निजता के हनन हेतु लोको कैब से कैमरा (CVVRS) हटाया जाए,
  • टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए,
  • ड्यूटी के दौरान नाश्ता/भोजन हेतु निर्धारित ब्रेक टाइम दिया जाए।

गांधीधाम में विशेष आयोजन:

इसी क्रम में गांधीधाम स्थित क्रू लोबी पर भी लोको पायलटों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पण करके की गई। इसके पश्चात मंडल बिजली अभियंता (DEE) गांधीधाम को ज्ञापन सौंपा गया।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

शाखा अध्यक्ष: नरसिंह चपराना

शाखा सचिव: अजीत सिंह

जोनल अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी: मुनीराम मीना

वेलफेयर अध्यक्ष: अनीश कुमार

तथा देवीसिंह, रामलाल, सर्वेश शर्मा, मनोज जी, पवन मीना, रामहरि मीना, राजू आर, समय सिंह, मनोज NB, दिनेश मीना, सुरेश, देवेंद्र शर्मा सहित कई अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे और समर्थन जताया।

यह प्रदर्शन लोको पायलटों के कार्यस्थल को सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login