हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी के पुल पर बंदरों की लड़ाई के चलते ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन ट्रिप हो गई। बंदरों का झुंड लड़ते हुए ओएचइ लाइन के नजदीक पहुंच गया और एक बंदर लाइन को छूता हुई नीचे जा गिरा।
इसके चलते लाइन बंद हो और वंदे भारत एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, आगरा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें ट्रैक पर ही रुक गईं। लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को ठीक किया गया।
इस बीच डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन से ट्रेनों को निकाला गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 3:45 बजे हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी के पुल पर बंदरों का एक झुंड आपस में लड़ गई। ओएचई के ठीक ऊपर बंदरों लड़ रहे थे। एक बंदर ओएचई को छूते हुए नीचे की तरफ गिरा। इससे ओएचई ट्रिप हो गई। इसके चलते नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया गया।
इस ट्रेन के पीछे निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, आगरा-झांसी एक्सप्रेस को भी रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। दस मिनट तक ट्रेनें खड़ी रहीं। फिर ट्रेनों को तीसरी रेल लाइन और डाउन लाइन से होकर गुजारा गया।
शाम 5:10 बजे ओएचई चालू हो सकी। इसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस 49 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 1:25 घंटे और आगरा-झांसी पैसेंजर लगभग दो घंटे की देरी से ग्वालियर आ सकीं।
निजी फाइनेंस कंपनी में 18 लाख का गबन करने वाला कर्मचारी पकड़ा
- निजी फाइनेंस कंपनी से 18 लाख का गबन करने वाले ठग को थाटीपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। सिरोल थाना क्षेत्र मेहरा में स्थित संपदा स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी में 18 लाख का गबन करने की शिकायत कंपनी के अधिकारी देवी प्रसाद ने की थी।
- उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने चोर को खोजना शुरू कर दिया। मामले की जांच में पता चला कि कंपनी में वसूली और पैसे जमा करने वाले चंद्रकांत सिरोलिया ने ही पैसों की गड़बड़ी की है। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।