Explore

Search
Close this search box.

Search

October 7, 2024 2:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीश्री रविशंकर को टीएमयू डी.लिट की उपाधि से करेगा अलंकृत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुरादाबाद। पदम विभूषण, योग शिरोमणि, दुनिया के जाने-माने आध्यात्मिक गुरू, आर्ट ऑफ लिविंग एवम् श्रीश्री यूनिवर्सिटी के फाउंडर, शांतिदूत श्रीश्री रविशंकर का तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में 16 सितंबर को मंगल आगमन होगा। यूनिवर्सिटी की ओर से पदम विभूषण श्रीश्री रविशंकर को डी.लिट की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन करेंगे। गुरूदेव यूथ मीट कार्यक्रम के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलंटियर्स के संग- संग यूनिवर्सिटी के 15 हजार स्टुडेंट्स से संवाद करेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्रीश्री रविशंकर युवान को सक्सेस, पॉजिटिव थिंकिंग, एनर्जेटिक और इनर साइट को इग्नाट करने के तमाम टिप्स देंगे। पदम विभूषण श्रीश्री रविशंकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरा पर पहली बार आ रहे हैं। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में दुनिया के जाने-माने आध्यात्मिक गुरू का साढ़े ग्यारह बजे आगमन होगा। श्रीश्री का यह आतिथ्य तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि एवम् एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन की सोच का प्रतिफल है।

कुलाधिपति सुरेश जैन और जीवीसी मनीष जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी सुश्री नंदिनी जैन ने उम्मीद जताई, श्रीश्री के मंगल प्रवेश से हमारे हजारों स्टुडेंट्स में नई ऊर्जा का संचार होगा। टीएमयू को वर्ल्ड क्लास बनाने की सोच रखने वाले ईडी श्री अक्षत जैन कहते हैं, हमारी संस्कृति ही सारी दुनिया में हमें अलग पहचान देती है। भारतीय कला हो या फिर दर्शन, इन्हीं के जरिए आज हमारे देश की पहचान समूची दुनिया में है। बाहरी देश हमारी कला और संस्कृति को अपना रहे हैं। ऐसे में अपनी परम्परा को अपने देश और युवाओं के बीच में लाकर हम केवल अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं। इसी कड़ी में ही सुदर्शन क्रिया के रिसर्चर श्रीश्री रविशंकर के आतिथ्य का हमें परम सौभाग्य मिला है। कुलाधिपति सुरेश जैन बताते हैं, टिमिट सोसायटी की ओर से संचालित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की स्थापना 14 सितंबर को हुई थी।

आर्ट ऑफ लिविंग एवम् श्रीश्री यूनिवर्सिटी के फाउंडर श्रीश्री रविशंकर के शुभआगमन की तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारम्भ हो गई हैं। आर्ट ऑफ लिविंग की टीम टीएमयू कैंपस पहुंच चुकी है। टीम की गाइडलाइंस के मुताबिक ही तैयारियां की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से गुरूदेव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। 16 सितंबर को 11ः30 बजे टीएमयू कैंपस पहुचेंगे, जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया जाएगा। कुलाधिपति सुरेश जैन विशेष दीक्षांत समारोह के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा करेंगे। वीसी प्रो. वीके जैन स्वागत भाषण देंगे। साथ ही यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालेंगे।

रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा पदमविभूषण श्रीश्री रविशंकर को दी जाने वाली डी.लिट की मानद उपाधि के प्रशस्ति पत्र को पढ़ेंगे। इसके बाद इस विशेष दीक्षांत समारोह में हजारों-हजार स्टुडेंट्स, गुरूदेव के फॉलोअर्स के संग-संग शिक्षाविद और ख़ास मेहमानों की उपस्थिति इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी, जब टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन पदमविभूषण श्रीश्री रविशंकर को डी.लिट की मानद उपाधि से अलंकृत करेंगे। कुलाधिपति सुरेश जैन अध्यक्षीय भाषण देंगे। वोट ऑफ थैंक्स के बाद कुलाधिपति सुरेश जैन इस विशेष दीक्षांत समारोह की समाप्ति का ऐलान करेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर