Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 2:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

Sports News: टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत…..’34 गेंदों पर फिफ्टी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी हो चुकी है. पंत ने दलीप ट्रॉफी में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ 34 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पहली पारी में सात रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में धुआंधार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी 20वीं हाफ सेंचुरी पूरी की. पंत 21 महीने बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेल रहे हैं. पंत का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है. भारत को 19 सितंबरी से बांग्लादेश की 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबानी करनी है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में 47 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल थे. उनके अर्धशतक के दम पर इंडिया बी टीम बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर है. इस दौरान सरफराज खान 4 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. सरफराज ने 36 गेंदों पर 46 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा. इंडिया ए की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं जबकि इंडिया बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है.

Business ideas – एक कमरे से शुरू कीजिए 3 लाख महीने की कमाई……..’आखरी मौका है……

मुशीर खान ने पहली पारी में 181 रन बनाए

इंडिया ए ने पहली पारी में 231 रन बनाए जबकि इसके जवाब में इंडिया बी ने मुशीर खान के 181 और नवदीप सैनी के 56 रन के दम पर पहली पारी में 321 का स्कोर बनाया. इंडिया बी ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त 235 रन की हो चुकी है. मैच का आज तीसरा दिन है. अभी इस मैच में एक दिन का पूरा खेल बचा हुआ है.

भारतीय खिलाड़ियों के पास टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका

भारतीय खिलाड़ियों के पास इस टूर्नामेंट के जरिए टेस्ट टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है. इस टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. युवा खिलाड़ियों के पास भी यहां अपनी प्रतिभा के दिखाने का मौका है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ दिन में टीम इंडिया का चयन होगा. ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास यहां चमकर सीनियर टीम में जगह बनाने का मौका है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर