auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 18, 2025 3:16 am

IND vs ENG: समझिए पूरा मामला……’एजबेस्टन टेस्ट हुआ ड्रॉ तो WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या होगा असर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पांचवां दिन बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ. इसने भारतीय फैंस को निराश कर दिया क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया जीत की स्थिति में नजर आ रही थी. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की जरूरत थी, जबकि टीम इंडिया को 7 विकेट चाहिए थे. ऐसे में ये सवाल उठने लगा कि अगर बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल रद्द हो गया तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर इसका क्या असर होगा? ये सवाल इसलिए उठा क्योंकि आखिरी दिन मैच पूरा न होने के कारण ये ड्रॉ पर खत्म होगा.

Bigg Boss: बिग बॉस 19 में क्या 300 करोड़ पार करेंगे भाईजान…..’सलमान खान की फीस का नया रिकॉर्ड…..

WTC की अंक तालिका में होगा बदलाव?

ये इन दोनों टीमों की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की पहली टेस्ट सीरीज है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के एक मैच में 12 पॉइंट है और उनका पॉइंट प्रतिशत 100 है. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. अब अगर एजबेस्टन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो इंग्लैंड के 16 पॉइंट और 66.67 पॉइंट पर्सेंट हो जाएंगे और वो दूसरे पायदान पर बनी रहेगी.

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया के चार पॉइंट हो जाएंगे और वो 16.67 पॉइंट प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर रहेगी. टीम इंडिया का खाता तो खुलेगा लेकिन जीत हाथ से फिसलने के कारण पूरे 12 पॉइंट्स नहीं मिल पाएंगे. असल में WCT के नियमों के मुताबिक, अगर कोई टीम जीतती है तो उन्हें 12 पॉइंट्स मिलते हैं. अगर मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है तो दोनों टीमों को चार-चार अंक मिलते हैं. मैच टाई होने पर दोनों टीमों को 6-6 पॉइंट्स दिए जाते हैं.

टेस्ट सीरीज में आगे है इंग्लैंड

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन जड़े थे. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी को 427 रन पर छह विकेट पर घोषित कर दिया. भारतीय टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 161 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 65 रन का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा ने 69 रन की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड ने खेल के चौथे दिन के खत्म होने तक 72 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं. फिलहाल पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login