auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 3:47 pm

लंदन जा रही फ्लाइट में सवार थे 242 यात्री…..’अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अहमदाबाद में एअर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया है. विमान लंदन जा रहा था. विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे. हादसा विमान के टेकऑफ के समय हुआ. बताया जा रहा है कि फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकरा गया था, जिसके कारण ये हादसा हुआ.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया. हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ. फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है. विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे. इस घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये बताया जा रहा है कि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ. ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. विमान दुर्घटना में भारी नुकसान हुआ है. स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है. जिस विमान का हादसा हुआ है उसका नंबर AI171 है. विमान लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com