अहमदाबाद में एअर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया है. विमान लंदन जा रहा था. विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे. हादसा विमान के टेकऑफ के समय हुआ. बताया जा रहा है कि फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकरा गया था, जिसके कारण ये हादसा हुआ.
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया. हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ. फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है. विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे. इस घटना में जान-माल का कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये बताया जा रहा है कि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ. ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. विमान दुर्घटना में भारी नुकसान हुआ है. स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है. जिस विमान का हादसा हुआ है उसका नंबर AI171 है. विमान लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
