Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 6:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Business ideas – एक कमरे से शुरू कीजिए 3 लाख महीने की कमाई……..’आखरी मौका है……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Low investment high profit best startup small business ideas

आज हम आपको जो बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं, भारत के 10 शहरों में उसे पर काम शुरू हो चुका है। यह लास्ट चांस है। सिर्फ एक कमरे से अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। यदि 6 महीने बाद विचार किया तो इसमें 30-40 लाख का इन्वेस्टमेंट आएगा।

Best business opportunity ideas for beginners 

Ambulance Services पूरे भारत देश में एक कॉमन प्रॉब्लम है। खटारा वाहन जिसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी रिन्यू नहीं हो सकता, उसे एंबुलेंस बताया जाता है। मनमाना किराया मांगते हैं। व्यक्ति की मजबूरी के हिसाब से किराया बढ़ता चला जाता है। ऑटो रिक्शा या टैक्सी वाला ज्यादा पैसे मांगे तो ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर सकते हैं परंतु एंबुलेंस वाला लूट रहा है इसकी शिकायत कहीं नहीं कर सकते। कुछ शहरों में तो एंबुलेंस माफिया सक्रिय है। लोग चाहते हैं कि जैसे UBER, OLA या फिर REPIDO से बाइक, ऑटो रिक्शा एवं CAB बुक कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार AMBULANCE APP होना चाहिए जिससे एंबुलेंस की बुकिंग की जा सके। जहां मनमाना किराया वसूली न किया जाए। जहां से एंबुलेंस के नाम पर कोई खटारा वाहन ना आए।

अभी इस फील्ड में कोई प्रतियोगिता नहीं है। आप एक छोटे से कमरे में अपना ऑफिस बना सकते हैं। इसी ऑफिस को कंट्रोल रूम कह सकते हैं। यदि मोबाइल एप्लीकेशन के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं है तो व्हाट्सएप के माध्यम से एम्बुलेंस सर्विस शुरू कर सकते हैं। 3 महीने करके देखिए। यदि आप सफल हो जाते हैं तो AMBULANCE APP लॉन्च कर देना। टाइटल में महीने का 3 लाख तो इसलिए लिखा है क्योंकि यदि करोड़ों की टर्नओवर की बात करते तो कोई विश्वास नहीं करता, लेकिन यकीन मानिए यह करोड़ के टर्नओवर वाला स्टार्टअप है।

Health Tips: ऐसे करें बचाव……..’मोबाइल-लैपटॉप के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चे युवा हो रहे एनजाइटी का शिकार…..

Best new unique business ideas

कॉलेज स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ मोबाइल एप्लीकेशन का डेवलपमेंट कर सकते हैं। शुरुआत में लोगों की सुविधा के लिए एंबुलेंस के संचालक और पब्लिक को फ्री में कनेक्ट कर दीजिए। जब कोई सेवा फ्री में मिलती है और लोगों को पता होता है कि ट्रायल चल रहा है, तो वह शिकायत नहीं करते। आपकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होगी और आपका डेटाबेस मजबूत होता चला जाएगा। जब कॉन्फिडेंस हाई हो जाए तो अपना मोबाइल ऐप लॉन्च कर देना।

Business ideas for women

टेक्नोलॉजी के मामले में लड़कियां, लड़कों से आगे चल रही है। ऐसी कोई टेक कंपनी नहीं है जिसमें कोई महिला प्रमुख पोजीशन पर नहीं हो। पिछले 10 सालों में कई महिलाओं ने अपनी नौकरी छोड़कर, कई हाउसवाइफ ने घर से निकलकर एक कंपनी शुरू की है। आप भी कर सकती हैं। वैसे भी टेक्निकल मामलों को CTO देखेगा। आपको तो केवल मार्केटिंग और मैनेजमेंट देखना है।

Business ideas for retired employees 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी को ट्रायल करने की जरूरत नहीं है, स्टडी कीजिए। यदि आपका कॉन्फिडेंस बन जाता है तो बिना देर किए मोबाइल एप्लीकेशन का डेवलपमेंट शुरू करवा दीजिए। यह मौका हाथ से निकल गया तो कोई दूसरी दिग्गज कंपनी आपका मार्केट का जाएगी। सिर्फ अपने शहर में क्यों आसपास के 10-20 शहरों के लिए एक साथ लॉन्च कीजिए। आप तो जानते हैं, आपको बस आरटीओ से मिलना है। बाकी लोग तो नई गाड़ी खरीद कर उसे आपके लिए एंबुलेंस बना देंगे।

Profitable business ideas 

टेक्नोलॉजी के मामले में एग्रीगेटर हमेशा फायदे में होते हैं। एंबुलेंस का मालिक कोई और होगा। आप तो केवल उसे ग्राहक दे रहे हैं और उसके बदले में कमीशन ले रहे हैं। 25% कमीशन स्टैंडर्ड रेट है। इसमें से ऑफिस और टेक्नोलॉजी के खर्चे निकालकर10-15% आपका नेट प्रॉफिट होगा। या अपने आप में एक बेहद बड़ी रकम होगी क्योंकि बुकिंग के नंबर्स बहुत ज्यादा होंगे और फिलहाल आपके सामने कोई प्रतिस्पर्धी भी नहीं है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर