auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 11, 2025 2:32 pm

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला मामले में इन एंगल्स से हो रही जांच….’दवाई से लेकर मेडिकल स्टोर तक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाज से पुलिस इसकी वजह की जांच में लगी हुई है. 27 जून की रात को अचानक से एक्ट्रेस के सीने में दर्द उठा, जिसके बाद से उन्हें जल्द ही अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, जब डॉक्टर ने उनकी जांच की, तो उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद से शेफाली की बॉडी को कूपर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम आई नहीं है, लेकिन जल्द ही इसके आने की उम्मीद की जा रही है.

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद जब शुरुआती जांच की गई, तो उसमें जो वजह सामने आई उसमें बताया गया था कि उनकी डेथ बीपी डाउन होने,कार्डियक अरेस्ट और हैवी गैस्ट्रिक से हुई है. हालांकि, एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बनाने में 5 डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है. अंबोली पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम का प्रिलिमिनरी रिपोर्ट सोमवार यानी 30 जून तक आ जाएगी. आइए देखें अभी तक जांच में क्या क्या हुआ है.

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

दवाओं को लेकर हो रहे सवाल

कूपर अस्पताल में शेफाली जरीवाला के पोस्टमार्टम का एक वीडियो शूट किया गया है. शुरुआत में फूड प्वाइजनिंग की जांच की गई थी, इसके बाद ये चेक किया गया कि क्या कहीं कोई जहर से शेफाली की मौत हुई? इस मामले में पूछताछ के वक्त पुलिस को ये पता चला कि शेफाली कई एंटी एजिंग दवाएं भी खा रही थीं. इस एंगल से ये देखा जा रहा है कि पिछले 8 साल में शेफाली किन-किन डॉक्टरों से मिली हैं, साथ ही ये भी पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है कि उन्हें क्या-क्या दवाएं प्रिस्क्राइब की गई.

फार्मासिस्ट की भी लिया बयान

साथ ही अंबोली पुलिस की जो दो टीम इस जांच में है, वो ये भी पता लगा रही है कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के शेफाली कौन से दवाएं खुद से ले रही थी. अब तक इस मामले में पुलिस ने 7 सीसीटीवी जब्त किए है, जबकि 14 लोगों के बयान दर्ज किए है. शेफाली और उनका परिवार जिन मेडिकल स्टोर से मेडिसिन मंगाया करता था उस स्टोर के फार्मासिस्ट का भी बयान पुलिस ले रही है. शेफाली जरीवाला का इस तरह से सभी के बीच से जाना लोगों के लिए काफी हैरान करने वाला है. इस मामले में लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com