Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 9:01 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Share Buyback News: एक ही महीने में 17 कंपनियों ने कर दिया बायबैक का ऐलान………’वित्त मंत्री ने बदला टैक्स से जुड़ा नियम…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इस साल लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में वित्त वर्ष 2025 का अंतरिम बजट पेश हुआ था। लोकसभा चुनाव के बाद जब सरकार का गठन हुआ तो जुलाई में पूरे वित्त वर्ष का बजट पेश हुआ। जुलाई में जो बजट पेश हुआ, उसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बायबैक से जुड़े नियमों में बदलाव का ऐलान किया। इसके चलते कंपनियां धड़ाधड़ बायबैक का ऐलान कर रही हैं। इसकी स्पीड कितनी तेज है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं, जुलाई में बजट के बाद से यानी एक महीने में जितनी कंपनियों ने बायबैक का ऐलान किया है, वह इस साल 2024 में जुलाई में बजट पेश होने तक के बायबैक के ऐलान से अधिक है।

Share Buyback पर क्या ऐलान किया था वित्त मंत्री ने बजट में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में जो बजट पेश किया था, उसमें बायबैक पर टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बायबैक से होने वाली आय पर टैक्स देनदारी शेयरहोल्डर्स पर डाल दिया है। पहले इसे कंपनियों को ही चुकाना होता था। नए नियम 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होंगे।

ऐलान के बाद एक महीने में 17 कंपनियों ने किया बायबैक का ऐलान

वित्त मंत्री ने 23 जुलाई को बजट पेश किया था और तब से 17 कंपनियां बायबैक का ऐलान कर चुकी हैं। इसके पहले 2024 में अब तक 16 कंपनियों ने बायबैक का ऐलान किया था। इंडस टावर्स, सिंफनी, सुप्राजीत इंजीनियरिंह, धनुका एग्री और एआईए इंजीनियरिंग बजट के बाद बायबैक का ऐलान कर चुकी हैं। इसके अलावा आरती ड्रग्स और टांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TCI) भी बायबैक के लिए बोर्ड के बैठक की डेट का ऐलान कर चुकी हैं।

शेयरहोल्डर्स की नजर आईटी कंपनियों पर हैं कि क्या वे भी ऐसा ऐलान करेंगी तो इसे लेकर एक नियम है जिसके चलते टीसीएस बायबैक नहीं कर सकता है। सेबी के नियम के मुताबिक बायबैक के प्रस्ताव को जिस दिन बोर्ड से मंजूरी मिलती है, उससे 365 दिनों के बाद ही अगला बायबैक सकता है। इस नियम के तहत टीसीएस अक्टूबर 2024 में ही बायबैक से जुड़ा ऐलान कर सकता है यानी कि बायबैक पर टैक्स से जुड़े नए नियम लागू होने के बाद। हालांकि एचसीएल और विप्रो अगर चाहे तो अक्टूबर के पहले ऐलान कर सकती हैं। यहां उन कंपनियों की लिस्ट दी जा रही है जिन्होंने बजट के पहले और बजट के बाद बायबैक का ऐलान किया है।

सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर………’Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर…….

बजट के बाद बायबैक या इसकी योजना का ऐलान बजट के पहले बायबैक का ऐलान
इंडस टावर्स धामपुर शुगर
वेलस्पन लिविंग चंबल फर्टिलाइजर
नवनीत एडुकेशन जायडस लाइफ
मयूर यूनिकोटर्स कावेरी सीड
सविता ऑयल बजाज ऑटो
सेरा सैनिटीवेयर द्वारिकेश शुगर
एआईए इंजीनियरिंग गारवेयर टेक्निकल
टीटीके प्रेस्टिज टिप्स
धनुका एग्री अजंता फार्मा
टेक्नोक्राफ्ट आनंद राठी
सुप्राजीत इंजीनियरिंग शारदा मोटर्स
सिंफनी चेवियट
चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स गोदावरी पावर
वीएलएस फाइनेंस बजाज कंज्यूमर
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर ईक्लर्क्स
आरती ड्रग्स अरबिंदो फार्मा
टीसीआई
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर