Explore

Search

January 26, 2025 3:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

कहा- बिग बॉस 18 में आने से पहले लड़ाई हुई थी, 2 हफ्ते तक बात नहीं की थी………’नम्रता से झगड़े का खुलासा कर रो पड़ीं शिल्पा शिरोडकर…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन लगातार हो रहे झगड़ों के चलते सुर्खियों में हैं। इस सीजन में पूर्व एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं, जो एक समय में गोपी किशन, आंखें और किशन कन्हैया जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में शिल्पा ने शो में खुलासा किया है कि बिग बॉस 18 में आने से पहले उनका बहन नम्रता शिरोडकर से झगड़ा हुआ था।

हाल ही में शो के एक स्पेशल सेगमेंट के लिए फिल्ममेकर अनुराग कश्यप शो का हिस्सा बने हैं। इस दौरान उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स से बातचीत की है। अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिल्पा ने बहन से हुए झगड़े का जिक्र किया। अनुराग ने शिल्पा से पूछा था कि लोग आपको डिप्लोमेटिक कहते हैं। इस पर उन्होंने जवाब में कहा, मेरे घरवाले नहीं हैं, जो मुझे थामें। मैं अपने घर में सबसे छोटी हूं।

इन्हें कभी नहीं करना चाहिए इग्नोर……..’डॉक्टरों ने बताए कैंसर के 17 मुख्य लक्षण…….

ये सुनकर अनुराग कश्यप ने हैरानी से पूछा कि क्या नम्रता शिरोडकर उनसे बड़ी हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, हां, मेरी और उसकी एक फाइट हो गई थी, तो जब मैं यहां (बिग बॉस 18 में) अंदर आने वाली थी, तो दो हफ्ते मैंने उससे बात नहीं की थी।

आगे अनुराग कश्यप ने उनसे पूछा, आप लड़कर अंदर आई हो। इस पर शिल्पा ने कहा, मैं उसे बहुत ज्यादा याद करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि वो आए। ये कहते ही शिल्पा फूट-फूटकर रोने लगीं।

बताते चलें कि बिग बॉस 18 में पहुंचीं नम्रता शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं। उनकी बहन नम्रता शिरोडकर मिस इंडिया जीतने के बाद फिल्मों में आई थीं। नम्रता को कच्चे धागे, पुकार और वास्तव जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। साल 2000 में नम्रता शिरोडकर ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर