Explore

Search

June 22, 2025 5:39 pm

आखिरी समय पर बढ़ी टेंशन……..’IPL 2025 फाइनल से पहले RCB का स्टार खिलाड़ी हुआ गायब!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए पहला आईपीएल खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. दोनों ही टीमों ने सालों बाद आईपीएल के फाइनल में एंट्री की है. हालांकि, आरसीबी के लिए एक बड़ी चिंता उनके स्टार सलामी बल्लेबाज की उपलब्धता को लेकर बनी हुई है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी फाइनल मैच मिस कर सकता है

RCB का स्टार खिलाड़ी हुआ गायब!

आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से पहले आरसीबी के ओपनर फिल सॉल्ट को लेकर एख बड़ा अपडेट सामने आया है. ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल सॉल्ट आरसीबी के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए थे और ना ही उन्हें मैदान पर देखा गया था. ऐसे में वह खबरें आ रही हैं कि सॉल्ट पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं. वहीं, एक रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया है कि उनके बच्चे के जन्म के कारण, वह फाइनल से पहले इंग्लैंड लौट सकते हैं. हालांकि, आरसीबी की ओर से सोल्ट पर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है.

स्वच्छ जल के लिए सभी मिलकर “प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करेंगे”: जनक दीदी की पहल

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने इस सीजन में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर उन्होंने अपनी टीम को 10 ओवर में 102 रनों का टारगेट हासिल करने में मदद की थी. इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. सॉल्ट ने इस सीजन में 12 पारियों में 387 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.9 रहा है. ऐसे में अगर वह फाइनल मैच से बाहर होते हैं तो आरसीबी की टेंशन बढ़ सकती है.

आरसीबी को दोहरा झटका

बता दें, फिल सॉल्ट के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर टिम डेविड के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. पिछले दो मैचों में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मैदान से बाहर रहने वाले टिम डेविड फाइनल मैच खेलेंगे या नहीं ये अभी तक तय नहीं हुआ है. फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में फिल सॉल्ट और डेविड की मौजूदगी आरसीबी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर