Explore

Search
Close this search box.

Search

May 19, 2024 7:54 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

स्मार्टफोन पर बैक कवर लगाना हो सकता है खतरनाक! एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग भी नहीं करते यूज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Disadvantage of Phone Cover: स्मार्टफोन को सेफ रखने के लिए आज हम में से ज्यादातर लोग टेम्पर्ड ग्लास से लेकर फोन में बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में भी कई तरह के बैक कवर मौजूद हैं जो फोन की लुक को पूरी तरह से बदल कर रख देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं Elon Musk से लेकर कई अरबपति आज भी अपने फोन में किसी तरह का कोई केस या कवर यूज नहीं करते हैं। यकीन मानिए इसकी वजह जानकर आप भी कवर का इस्तेमाल करना छोड़ देंगे।

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क भी अपने स्मार्टफोन पर किसी भी तरह का कवर या केस यूज नहीं करते हैं। कुछ लीक्स रिपोर्ट का दावा है कि मस्क भी एप्पल आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। मस्क के साथ-साथ मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी फोन में बैक कवर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। कुछ का कहना है कि फोन पर बैक कवर को न यूज करने के ढेरों फायदे हैं। चलिए इनके बारे में भी जानते हैं…

ज्यादा हीट होने लगता है फोन

ऐसा अक्सर देखा गया है कि जब भी हम फोन पर कोई हैवी केस का यूज करते हैं तो फोन बहुत ज्यादा हीट होने लगता है, जो डिवाइस की परफॉर्मेंस को काफी खराब कर देता है। ऐसे में आप अपने फोन को फिजिकल डैमेज से तो बचा लेंगे लेकिन आप कभी भी कवर के साथ फोन की रियल परफॉर्मेंस का मजा नहीं ले पाएंगे। फोन में कवर न लगाने से ये हीट भी कम होता है जिससे डिवाइस और भी ज्यादा फास्ट चलने लगता है।

Princess of Ayodhya: अयोध्या की राजकुमारी अपने सपनों के राजकुमार से मिलने पहुंची कोरिया, तय किया समुद्र में 4500 किलोमीटर का सफर

लुक भी कर देता है खराब

हम में से आज ज्यादातर लोग फोन खरीदते समय पहले तो कलर वेरिएंट सेलेक्ट करने में कंफ्यूज रहते हैं बाद में उस पर एक मोटा सा ब्लैक कवर लगाकर फोन की सारी लुक को ही बर्बाद कर देते हैं। कंपनी ने स्लिम ट्रिम फॉर्म फैक्टर में फोन लॉन्च किया था लेकिन उसका क्या फायदा अगर आप उसे मोठे कवर से ढक रहे हैं। यह भी एक कारण है कि ये अरबपति Smartphone में कवर का यूज नहीं करते।

नेटवर्क में भी दिक्कत

क्या आप जानते हैं फोन में कवर का यूज करने से आपको नेटवर्क में भी दिक्कत आ सकती है क्योंकि फोन का कवर एंटीना बैंड ब्लॉक कर देता है। गलती खुद की और बुरा भला हम स्मार्टफोन को कहते रहते हैं। इसलिए भी आपको स्मार्टफोन पर कवर यूज करने से बचना चाहिए।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर