सिकंदरा। प्रजापति समाज की ओर से रविवार को श्री दक्ष प्रजापति महाराज श्री श्रीयादे माता जयंती शोभायात्रा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान कस्बे में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सुबह 9 बजे शीतल माता चौक से ध्वज पूजन के साथ शुरु हुई। इस दौरान यात्रा में बडी संख्या में समाज की महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया। यात्रा में महिलाएं सिरों पर मंगल कलश लिए चल रही थी वहीं पुरुष श्री दक्ष प्रजापति महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का कई जगह स्वागत किया गया। प्रजापति समाज के लोगो द्वारा जगह जगह शरबत, केले इत्यादि का वितरण किया गया। शोभायात्रा का समापन नगरकोट ज्वाला माता की पथवारी पर प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर पप्पू, चिरंजी, रामस्वरूप, गोरधन, चौथीलाल, हजारी, नाथूलाल, कैलाश, कल्याराम, दिनेश, अरविंद, सुरेश, बलराम, किरण सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
