auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 8, 2025 4:40 pm

पीएम मोदी का रोहिणी में AAP पर हमला……’आपदा जाएगी, डबल इंजन आएगी……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी भी इसको लेकर एक्टिव हो चुके हैं. बीते दो दिनों में आज दिल्ली में पीएम मोदी का दूसरा बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को 12,200 करोड़ सौगात दी हैं. पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आप सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये आपदा वालों ने दिल्ली को बेहाल कर दिया है. पार्किंग के अभाव में लड़ाई झगड़े होते हैं. दिल्ली के कारोबारी एवं व्यापारी भी आपदा से तंग आ चुके हैं. ये आपदा वाले किसी भी हालत में दिल्ली का विकास कर ही नहीं सकते.

उन्होंने कहा कि जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है.

Fruits For Skin Care: खाएं ये पांच फल…….’सर्दियों में त्वचा को कैसे रखें हेल्दी……

हार देखकर बौखला रहे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई पार्टी के कई विधायकों पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले हैं. इन पर स्कूल घोटाला,गरीबों के इलाज के नाम पर घोटाला,लंबी फेहरिस्त है. पार्टी के जन्म से पहले जो आपदा वाले बात करते थे उसका कोई मतलब नहीं है. ये आपदा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार देखकर बौखला रहे हैं.

आपदा जाएगी, डबल इंजन आएगी- पीएम मोदी
आपदा तो दिल्ली वालों के जीवन पर भी छाई-PM

पीएम मोदी ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कि ये आपदा सरकार पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के काम नहीं होने दे रही है. आपदा तो दिल्ली वालों के जीवन पर भी छाई हुई है. आपदा वाले आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू नहीं होने देंगे. ये दिल्ली के हर परिवार का हजारों बुजुर्गों का नुकसान ही नहीं उनका अपमान भी है. उन्होंने कहा कि नियत निर्णय नीति एवं निष्ठा का बहुत महत्व होता है,लेकिन आपदा वालों के नीति एवं निष्ठा पर ही सवाल है.

दिल्ली के लिए अगले 25 अहम मोदी

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी है. अगले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद अहम हैं. उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के लिए समर्पित भाव से जन जन का कल्याण करते हुए आगे बढ़ने वाली पार्टी है. इसलिए देश बीजेपी को अवसर दे रहा है.

आग्रह करने आया हूं मैं- पीएम
आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में दिल्ली के लोगों ने जो सरकार देखी वो किसी आपदा से काम नहीं है. पीएम ने फिर ‘आप’ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे.

आपदा सरकार दिल्ली का विकास नहीं कर सकती

मोदी ने कहा कि जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं हो. वो दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली में जितने काम है वो सिर्फ केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है. दिल्ली में बड़े बड़े संस्थानों का जिम्मा भी केंद्र सरकार के पास है.दिल्ली मेट्रो के विस्तार का काम केंद्र की बीजेपी सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के जिस जिस इलाके में स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो लेकर जाइए. उन्हें बताइए कि ये मोदी की गारंटी है कि आपको भी इस तरह का पक्का मकान मिलेगा. मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login