Explore

Search

June 13, 2025 1:14 am

ऑपरेशन सिंदूर थी वजह: रोहित के साथ 7 मई को रिटायरमेंट लेना चाहते थे विराट कोहली, फिर आई एक कॉल और बदला निर्णय……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. जबकि इसके 5 दिन पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विराट भी रोहित के साथ 7 मई को ही टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले थे लेकिन उन्हें रुकने के लिए कहा गया.

36 वर्षीय विराट कोहली ने 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. अपने 14 सालों के टेस्ट करियर में उन्होंने 123 मैच खेले. इनमें उन्होंने 46.85 की एवरेज से 9230 रन बनाए. फैंस को उम्मीद थी कि वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बनेंगे लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इसे अलविदा कह दिया. टेस्ट में कोहली के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं.

अमेरिका छोड़िए: 1 दिन में बेच डाले 3250 करोड़ के मकान……’गुरुग्राम में ट्रंप ने बना दिया रिकॉर्ड…….

फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे, लेकिन उन्होंने अचानक ही रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद खबर आई कि विराट कोहली ने भी बीसीसीआई को बता दिया है कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले रिटायर हो जाएंगे. 5 दिनों बाद इन ख़बरों पर विराट ने पुष्टि कर दी, जब उन्होंने अपने संन्यास वाला पोस्ट शेयर किया. अब खुलासा हुआ है कि कोहली रोहित के साथ 7 मई को ही ये पोस्ट शेयर करने वाले थे लेकिन उन्हें रुकने के लिए कहा गया, क्योंकि उसी दिन ऑपरेशन सिंदूर को शुरू किया गया था और भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से कोहली ने टाला रिटायरमेंट!
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार विराट 7 मई को सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान करना चाहते थे. उन्होंने बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने कोहली को कुछ दिन रुक जाने के लिए कहा. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी पिछली रात को ही भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शुरू किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति थी.
रिपोर्ट के अनुसार शनिवार, 10 मई को भारत पाकिस्तान सीजफायर की घोषणा के बाद कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को बताया कि अब वह जल्द ही अपने रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को देंगे. परिवार के साथ अधिक समय बिता सके, इसलिए कोहली ने ये निर्णय लिया.
क्या नियमों से थे नाराज?
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-० से टेस्ट सीरीज में हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत 1-3 से हारी थी. इसके बाद खबर आई थी कि सभी प्लेयर्स जो अंतर्राष्ट्रीय नहीं खेल रहे, उन्हें डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भी खेलना होगा. वहीं परिवार के सदस्य किसी दौरे के समय खिलाड़ी के साथ कितने समय तक रहेंगे, ये भी सिमित कर दिया गया था.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर