Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 10:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पेड़ लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है, पेड़ को पाल- पोसकर बड़ा करना- डॉ हरसहाय मीणा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ अभियान, 2024 के तहत वृक्षारोपण एवम् वृक्ष वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

लक्ष्मी नारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला के संरक्षक व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ हरसहाय मीणा एवं अध्यक्ष सुमन मीणा अब तक लगा चुके लाखों पेड़

जयपुर। लक्ष्‍मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला तहसील जमवारामगढ़ ज़िला जयपुर एवं टीम सुमन मीणा की ओर से पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ अभियान- 2024 के तहत प्रकृति प्रेमी तथा पर्यावरण प्रेमी जोड़ी ट्रस्ट संरक्षक ड़ा. हरसहाय मीणा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा ने रविवार को पंचायत समिति जमवारामगढ़ की ग्राम पंचायत डयोड़ा ड़ूंग़र,भावपुरा एवं मानोता के राजस्व गांव कानडियावाला के नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर, सीताराम मंदिर, भूमि – खेल मैदान,कोट की ढाणी , श्मसान घाट एवं मुख्य गाँव ड्योढ़ा डूंगर , संस्कृत विधालय मानोता,बिजली ग्रिड आरवाडी,मानोता- भावपूरा सड़क नाडा- भावपुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर बड़, पीपल, नीम, जामुन,करंज,सरस,केशियाशामिया,कचनार आदि के छायादार एवं आम,अमरूद,गूलर,कटहल, जामून नींबू आदि के फलदार 151 पेड़ पौधें लगाकर अभियान का आगाज़ किया।

कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए ट्रस्ट संरक्षक व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ हरसहाय मीणा ने कहा कि मनुष्‍य का अस्तित्‍व प्रकृति से जुड़ा हुआ है। प्रकृति से हुई छेड़छाड़ की भरपाई नहीं की गई तो इसके गंभीर परिणाम प्राकृतिक आपदाओं के रूप में भुगतने होंगें। उन्होंने यह भी कहा की हम सब लोगों को मिलकर अधिक से अधिक पेड़ पौधें लगाकर धरती का क़र्ज़ चुकाना है। मीणा ने बताया कि हम सब लोगों को लगाए गए इन पेड़ पौधों की सार सम्भाल कर इन्हें बड़ा पेड़ बनाना है। पेड़ पौधे लगाना तो आसान है , लगाये गये पेड़ पौधों की सार सम्भाल कर इन्हें बड़ा करना बहुत मुश्किल काम है इसलिए पेड़ पौधे लगाने से ज़्यादा महत्वपूर्ण है, इन्हें पाल पोसकर बड़ा करना।

पेड़ो का महत्व समझाने तथा पेड़ पौधों को पालने पर मिलने वाले पुण्य के बारे में बताने पर ग्रामीणों ने वर्ष पर्यंत इन पेड़ों की सुरक्षा करने की जिम्‍मेदारी ली। ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा ने पेड़ो के बारे में बताते हुए अपील की कि साँसे हो रही है कम -आओ पेड़ लगाये हम। इस मानसून में दो पेड़ जरूर लगाएं ,एक पेड़ अपने लिए व एक पेड़ अपनों के लिये ज़रूर लगाये।

गौरतलब है कि डॉ हरसहाय मीणा व उनकी धर्मपत्नी सुमन मीणा विगत दो -तीन वर्षों मे ही लाखों पेड़ लगा चुके है व वितरण कर चुके है। डॉ मीणा क्षेत्र मे लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करते रहते है परिणामस्वरूप लोग अपने जन्मोत्सव व सालगिरह आदि पर पेड़ लगाने की परम्परा को विकसित कर चुके है और पेड़ लगाने के साथ ही उनकी पूरी देखबाल की भी जिम्मेदारी लेते है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जगदीश शर्मा (मुनीम), गंगासहाय शर्मा सायपुरा, नानगराम पटेल, गोपाललाल, गिरधारीलाल,ओमप्रकाश,रोहिताश, अमित कुमार, यज्ञेश कुमार,सन्नी कानडियावाला,चन्द्रसिंह, शंभु ड्योडाडूँगर, जयराम,रामसहाय,ईश्वरलाल, ओमप्रकाश,हीरालाल मानोता,मुरारीलाल, पन्नालाल,मदनमोहन, चन्द्रमोहन, रामरतन, रामज़ीलाल, राहुल नाडा भावपुरा,कमलेश नायला आदि कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त सैकडो ग्रामीण एवं टीएसएम के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर