भारत से रिश्तों में सुधार की उम्मीद लगाए पाकिस्तान ने अब इटली की ओर देखा है. पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्ला तारड़ ने इटली को क्षेत्रीय और वैश्विक अशांति के दौर में एक संभावित ‘शांति निर्माता’ देश बताया है. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मध्यस्थता का जिम्मा उठाएं, तो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की स्थायी राह निकल सकती है. ये बयान उन्होंने इस्लामाबाद में इटली के नेशनल डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिया, जहां दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती पर भी जोर दिया गया.
तारड़ ने बताया कि पाकिस्तान और इटली के बीच 75 साल पुराना राजनयिक रिश्ता है, जो समय के साथ और मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि हम इटली के साथ भरोसे और सहयोग पर आधारित रिश्ते को बहुआयामी साझेदारी में बदलना चाहते हैं व्यापार, निवेश, सुरक्षा, शिक्षा और प्रवासन जैसे अहम क्षेत्रों में.
यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……
दोनों देशों के बीच लगातार संवाद जारी
पाक मंत्री ने जानकारी दी कि पिछले महीने इटली के गृह मंत्री ने पाकिस्तान दौरा किया था और प्रवासन व श्रम गतिशीलता पर एक अहम समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस दौरे ने यह साफ कर दिया कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल के बावजूद हमारे आपसी रिश्ते कितने मजबूत हैं.
तारड़ ने Strategic Engagement Plan (SEP) का जिक्र करते हुए कहा कि 2013 से ही दोनों देशों के बीच मजबूत संवाद की रूपरेखा बनी हुई है.उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी में राजनीतिक संवाद का आखिरी दौर हुआ था और अब हम अगली पाकिस्तान-इटली जॉइंट इकोनॉमिक कमिशन मीटिंग की मेज़बानी की तैयारी कर रहे हैं.
इटली, पाक छात्रों के लिए बना पसंदीदा ठिकाना
पाक मंत्री ने कहा कि इटली हमेशा से पाकिस्तान का अहम व्यापारिक साझेदार रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार 1 अरब डॉलर से ज़्यादा हो चुका है.उन्होंने यह भी कहा कि कई बड़ी इटैलियन कंपनियां पाकिस्तान में कारोबार कर रही हैं. तारड़ ने यह भी बताया कि आज के समय में इटली, खासकर यूरोपियन यूनियन में, पाकिस्तानी छात्रों के लिए एक प्रमुख शिक्षा केंद्र बन चुका है.
लगभग 3500 पाकिस्तानी छात्र इटली में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर रोम स्थित ‘ला सपिएन्ज़ा यूनिवर्सिटी’ में पढ़ रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने पाकिस्तान में इटली की राजदूत एलिज़ाबेटा आर्मेलिन और उनकी टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत से ही दोनों देशों के रिश्ते और गहरे हो रहे हैं.
