Explore

Search

March 27, 2025 1:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

LPG Price 1 March 2025: बजट के दिन मिली राहत छिनी……..’एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज यानी शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के नए रेट के मुताबिक बजट के दिन मिली राहत आज छीन ली गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर 6 रुपये महंगा हुआ है। हालांकि, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मार्च का प्राइस ट्रेंड देखें तो पिछले 5 सालों में 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी है। इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये उछल गए।

बजट के दिन मिली थी मामूली राहत

बता दें बजट के दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 7 रुपये की मिली छोटी सी राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को मिली थी। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली से कोलकाता तक बढ़े दाम

इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1803 रुपये का हो गया है। पहले फरवरी में 1797 रुपये था और जनवरी में 1804 रुपये का। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1913 रुपये में मिलेगा। यह फरवरी में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हुआ था।

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब फिर से 1755.50 रुपये हो गई है। फरवरी में 1749.50 रुपये थी और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1965.50 रुपये हो गई है। फरवरी में 1959.50 रुपये थी और जनवरी में 1966 रुपये।

इन्हीं खबरों के बीच वायरल हुआ धनश्री का पोस्ट……..’मैं रुकने वाली नहीं’ युजवेंद्र से तलाक, एलिमनी में 60 करोड़…..

दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का मार्च प्राइस ट्रेंड

01-मार्च-2025 1803

01-फरवरी-2025 1797

बढ़त: 6 रुपये

01-मार्च-2024 1795

01-फरवरी-2024 1769.5

बढ़त: 25.5 रुपये

01-मार्च-2023 2119.5

01-फरवरी-2023 1769

बढ़त: 350.5 रुपये

01-मार्च-2022 2012

01-फरवरी-2022 1907

बढ़त: 105 रुपये

01-मार्च-2021 1614

25-फरवरी-2021 1519

बढ़त: 95 रुपये

स्रोत: इंडियन ऑयल

नोट: 2021 की फरवरी में सिलेंडर के दाम 4 बार बदले थे। कीमत रुपये में दी गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं रेट

दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज 1 मार्च 2025 को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है और 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1918 रुपये का। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर